सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    M-Cap: टॉप-10 कंपनियों में से 6 का मार्केट कैप 1.85 लाख करोड़ रुपये बढ़ा, इन्फोसिस, LIC को सबसे ज्यादा फायदा

    Updated: Sun, 28 Jul 2024 11:19 AM (IST)

    22 जुलाई से 28 जुलाई वाले कारोबारी हफ्ते में शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव भरा कारोबार रहा। बाजार में आई तेजी के बाद कई कंपनियों के एम-कैप में तेजी आई लेक ...और पढ़ें

    Hero Image
    Stocks Mcap: रिलायंस इंडस्ट्रीज का M-Cap घटा

    पीटीआई, नई दिल्ली। शेयर मार्केट में लिस्टिंग टॉप-10 कंपनियों के मार्केट कैपिटलाइजेशन में इस हफ्ते भी बदलाव हुआ है। जहां एक तरफ इन्फोसिस का एम-कैप में उछाल आया है तो वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाजार पूंजीकरण में गिरावट आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले हफ्ते मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से टॉप-10 कंपनियों में से 6 कंपनियों का संयुक्त बाजार मूल्यांकन 1,85,186.51 करोड़ रुपये बढ़ गया। इन्फोसिस और जीवन बीमा निगम (LIC) टॉप गेनर रहे।

    इन कंपनियों के एम-कैप में आई तेजी

    • एलआईसी का एम-कैप 44,907.49 करोड़ रुपये बढ़कर 7,46,602.73 करोड़ रुपये हो गया।
    • इन्फोसिस का एम-कैप 35,665.92 करोड़ रुपये बढ़कर 7,80,062.35 करोड़ रुपये हो गया।
    • आईटीसी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 35,363.32 करोड़ रुपये बढ़कर 6,28,042.62 करोड़ रुपये हो गया।
    • टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का बाजार पूंजीकरण 30,826.1 करोड़ रुपये बढ़कर 15,87,598.71 करोड़ रुपये हो गया।
    • भारती एयरटेल का एम-कैप 30,282.99 करोड़ रुपये बढ़कर 8,62,211.38 करोड़ रुपये हो गया।
    • एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्यांकन 8,140.69 करोड़ रुपये बढ़कर 12,30,842.03 करोड़ रुपये हो गया।

    कम हुई इन कंपनियों का एम-कैप

    • मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का एमकैप पिछले हफ्ते 62,008.68 करोड़ रुपये घटकर 20,41,821.06 करोड़ रुपये रह गया।
    • आईसीआईसीआई बैंक के एम-कैप में 28,511.07 करोड़ रुपये की गिरावट आई। अब बैंक का एम-कैप 8,50,020.53 करोड़ रुपये हो गया।
    • भारतीय स्टेट बैंक के एमकैप में 23,427.1 करोड़ रुपये गिरावट के साथ 7,70,149.39 करोड़ रुपये रह गया।
    • हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 3,500.89 करोड़ रुपये घटकर 6,37,150.41 करोड़ रुपये हो गया।

    यह भी पढ़ें- ITR Filling: 31 जुलाई से पहले बदल सकते टैक्स रिजीम? क्या कहते हैं आयकर विभाग के नियम?

    ये हैं टॉप-10 कंपनियां

    एम-कैप की लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्रीज अभी भी टॉप-1 कंपनी है। इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, भारतीय स्टेट बैंक, एलआईसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी आते हैं।

    यह भी पढ़ें- LIC Scheme for Daughter: बेटी के लिए बेस्ट है कन्यादान पॉलिसी, 3000 रुपये के प्रीमियम पर मिलेगी 22 लाख रुपये की मैच्योरिटी

     

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें