Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    STOCKS-MCAP: बाजार में तेजी के बाद टॉप-7 फर्म के एम-कैप में आया शानदार उछाल, TCS रहा टॉप गेनर

    Updated: Sun, 14 Jul 2024 12:00 PM (IST)

    पिछले हफ्ते शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली। बाजार में आई तेजी के बाद टॉप-7 कंपनियों के एम-कैप में भी उछाल आया। सबसे ज्यादा टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के बाजार पूंजीकरण में उछाल देखने को मिला। वहीं एचडीएफसी बैंक और एसबआई के एम-कैप में गिरावट आई। आइए इस लेख में जानते हैं कि अब टॉप-10 फर्म का एम-कैप कितना है?

    Hero Image
    STOCKS-MCAP: टॉप-7 कंपनियों के एम-कैप में आई इतनी तेजी

    पीटीआई, नई दिल्ली। पिछले हफ्ते शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली थी। शेयर मार्केट में लिस्टिड टॉप-10 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में भी शानदार उछाल आया।

    पिछले सप्ताह टॉप-10 में से 7 कंपनियों के एम-कैप 1,72,225.62 करोड़ रुपये बढ़ गए। इन में सबसे सबसे लंबी छलांगआईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने लगाई है।

    कितना अंक चढ़ा मार्केट

    पिछले हफ्ते बीएई बेंचमार्क में 522.74 अंक या 0.65 फीसदी की उछाल आई है। 12 जुलाई 2024 (शुक्रवार) को सेंसेक्स 622 अंक या 0.78 फीसदी की बढ़त हासिल करके 80,519.34 अंक पर बंद हुआ था। कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स में 996.17 अंक या 1.24 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी और सेंसेक्स ने नए ऑल-टाइम हाई 80,893.51 अंक को भी टच कर लिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीसीएस के एम-कैप में उछाल

    12 जुलाई को टीसीएस के शेयरों में शानदार तेजी आई थी। कंपनी के शेयर 7 फीसदी चढ़कर 4,182.45 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुआ। शेयरों में आई तेजी की वजह से टीसीएस का एम-कैप 62,393.92 करोड़ रुपये से बढ़कर 15,14,133.45 करोड़ रुपये हो गया।

    टीसीएस ने अपने तिमाही नतीजों में बताया कि कंपनी की ग्रोथ 8.7 फीसदी दर्ज हुआ है। जून तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 12,040 करोड़ रुपये रहा। आपको बता दें कि

    इन फर्म की एम-कैप में हुआ कितना इजाफा

    • आईटीसी ने अपने एम-कैप में 31,858.83 करोड़ रुपये जोड़ें हैं और अब कंपनी का वैल्यूएशन 5,73,258.78 करोड़ रुपये हो गया है।
    • इन्फोसिस के बाजार पूंजीकरण में 26,905.14 करोड़ रुपये का उछाल आया है। अब इन्फोसिस का एम-कैप 7,10,827.27 करोड़ रुपये हो गया है।
    • जीवन बीमा निगम (LIC) ने मार्केट कैपिटलाइजेशन में 22,422.12 रुपये का उछाल आया है और अब एलआईसी का एम-कैप 6,64,947.01 करोड़ रुपये है।
    • हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार मूल्यांकन 17,668.92 करोड़ रुपये बढ़कर 6,16,156.81 करोड़ रुपये हो गया।
    • देश की टॉप-1 फर्म रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाजार पूंजीकरण 9,066.19 करोड़ रुपये बढ़कर 21,60,628.75 करोड़ रुपये हो गया।
    • भारती एयरटेल का एम-कैप 1,910.5 करोड़ रुपये बढ़कर 8,15,705.36 करोड़ रुपये हो गया है।

    यह भी पढ़ें- Budget 2024: आम आदमी को हैं बजट से कई उम्मीदें, Tax को लेकर चाहिए ये राहतें

    इन कंपनियों के एम-कैप में आई गिरावट

    • देश के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक के बाजार पूंजीकरण में इस हफ्ते गिरावट आई है। बैंक का मूल्यांकन 18,069.29 करोड़ रुपये घटकर 12,35,825.35 करोड़ रुपये हो गया।
    • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एम-कैप भी 356.99 करोड़ रुपये घटकर 7,67,204.26 करोड़ रुपये हो गया।
    • आईसीआईसीआई बैंक के बाजार पूंजीकरण 210.5 करोड़ रुपये घटकर 8,67,668.16 करोड़ रुपये रह गया।

    ये हैं देश की टॉप कंपनियां

    सबसे ज्यादा बाजार पूंजीकरण के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज नंबर वन पर हैं। इसके बाद, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, इन्फोसिस , एलआईसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी आते हैं।

    यह भी पढ़ें- Donald Trump Worth: दुनिया के अमीरों की लिस्ट में शामिल रहते हैं डोनाल्ड ट्रंप, इतनी है संपत्ति

     

    comedy show banner
    comedy show banner