Share Market Outlook: TCS के रिजल्ट और महंगाई के आंकड़ों के बीच अगले हफ्ते कैसा रहेगा शेयर बाजार का मिजाज?
अगले हफ्ते आईटी कंपनी TCS के रिजल्ट और महंगाई के आंकड़ों समेत कई महत्वपूर्ण डेटा आने वाले हैं। कच्चे तेल यानी ब्रेंट क्रूड का दाम भी रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया है। इससे अमेरिका में पेट्रोल की कीमतों में पिछले महीने छह प्रतिशत का उछाल भी आया है। आइए जानते हैं कि इन सबका शेयर बाजार पर क्या असर पड़ेगा और हफ्ते के बीच किस दिन मार्केट बंद रहेगा।

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। इस हफ्ते शेयर बाजार का मिजाज कई फैक्टर पर निर्भर करेगा। जैसे कि विदेशी निवेशकों (FPI) का रुख और रुपये-डॉलर का भाव। लेकिन, सबसे अधिक नजर रहेगी कच्चे तेल यानी ब्रेंट क्रूड पर, जो ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया। इससे अमेरिका में पेट्रोल की कीमतों में पिछले महीने छह प्रतिशत का उछाल भी आया है।
साथ ही, निवेशकों की नजर आईटी सेक्टर पर भी रहेगी, क्योंकि कई महत्वपूर्ण कंपनियां वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही के रिजल्ट का एलान करने वाली हैं।
TCS के रिजल्ट, महंगाई के आंकड़ों पर नजर
स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड के रिसर्च हेड संतोष मीना संतोष मीना ने कहा, ' इस हफ्ते से भारतीय कंपनियां चौथी तिमाही के फाइनेंशियल रिजल्ट की जानकारी देना शुरू करेंगी। सबसे पहले 12 अप्रैल को टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS Q4 Results) के नतीजे आएंगे।' भारत के इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन के आंकड़े (IIP) भी 12 अप्रैल को आएंगे। इसी दिन मार्च के लिए महंगाई की जानकारी भी दी जाएगी।
पिछले हफ्ते BSE बेंचमार्क में 596.87 अंक यानी 0.81 फीसदी का उछाल आया था। ह 4 अप्रैल को 74,501.73 के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था।
चार दिन होगा कारोबार, गुरुवार को अवकाश
शेयर बाजार में अमूमन हर हफ्ते पांच दिन कारोबार होता है और शनिवार और रविवार को छुट्टी रहती है। लेकिन, इस बार 11 अप्रैल यानी गुरुवार को भी बंद रहेगा, ईद-उल-फितर (रमजान ईद या मीठी ईद) की वजह से। इस मौके पर BSE और NSE पर किसी तरह का कारोबार नहीं होगा।
2024 में इतने दिन शेयर मार्केट रहेंगे बंद
11 अप्रैल, 2024- ईद-उल-फितर (रमजान ईद)
17 अप्रैल, 2024- रामनवमी
1 मई, 2024- महाराष्ट्र दिवस
17 जून, 2024- बकरीद
17 जुलाई, 2024- मुहर्रम
15 अगस्त, 2024- स्वतंत्रता दिवस
2 अक्टूबर, 2024- गांधी जयंती
1 नवंबर, 2024- दिवाली
15 नवंबर, 2024- गुरु नानक
25 दिसंबर, 2024- क्रिसमस
यह भी पढ़ें : Aditya Birla Group से 2075 करोड़ रुपये जुटाएगी Vodafone Idea, क्या शेयरों में दिखेगी हलचल?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।