Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Banking Stocks: नई सरकार में इंफ्रा प्रोजेक्ट पर खर्च जारी रहने की उम्मीद, बैंकिंग शेयरों ने भरी उड़ान

    Updated: Mon, 03 Jun 2024 08:16 PM (IST)

    बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयरों में सबसे ज्यादा 11.88 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। बीएसई में बैंक के शेयर 296.65 रुपये प्रति इकाई पर बंद हुए। इससे इतर अन्य बैंकों के शेयर भी पांच प्रतिशत से ज्यादा बढ़कर बंद हुए। सभी 12 सरकारी बैंकों में से बैंक ऑफ महाराष्ट्र के शेयरों में सबसे कम 5.07 प्रतिशत की वृद्धि रही। एसबीआई के शेयर 9.12 प्रतिशत बढ़कर बंद हुए।

    Hero Image
    इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर को लोन उपलब्ध कराने वाले बैंकिंग स्टॉक में ज्यादा उछाल दिखा।

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के बाद सभी एग्जिट पोल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई वाली एनडीए के लगातार तीसरी बार सत्ता में आने का अनुमान है। इससे संभावना है कि संभावित बीजेपी सरकार अपने पिछले दो कार्यकाल की तरह नीतिगत सुधारों को जारी रखेगी और इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे शेयर मार्केट में तूफानी तेजी दिखी। खासकर, इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर को लोन उपलब्ध कराने वाले बैंकिंग स्टॉक में ज्यादा उछाल दिखा।

    सरकारी बैंकों ने भरी निवेशकों की झोली

    बैंक   शेयर में वृद्धि (प्रतिशत में)
    बैंक ऑफ बड़ौदा 11.88
    सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 11.64
    एसबीआई 9.12
    यूको बैंक 8.53
    केनरा बैंक 8.52
    इंडियन बैंक 7.16
    पंजाब एंड सिंध बैंक 6.80
    इंडियन ओवरसीज बैंक 6.17
    यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 6.12
    पंजाब नेशनल बैंक 5.87
    बैंक ऑफ इंडिया 5.36
    बैंक ऑफ महाराष्ट्र 5.07

    11.88 फीसदी दिया रिटर्न

    बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयरों में सबसे ज्यादा 11.88 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। बीएसई में बैंक के शेयर 296.65 रुपये प्रति इकाई पर बंद हुए। इससे इतर अन्य बैंकों के शेयर भी पांच प्रतिशत से ज्यादा बढ़कर बंद हुए।

    यह भी पढ़ें: इन पांच वजहों से रॉकेट बना शेयर बाजार, क्या आगे भी जारी रहेगा तेजी का दौर?

    सभी 12 सरकारी बैंकों में से बैंक ऑफ महाराष्ट्र के शेयरों में सबसे कम 5.07 प्रतिशत की वृद्धि रही। देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई के शेयर बीएसई में 9.12 प्रतिशत बढ़कर 905.80 रुपये प्रति इकाई पर बंद हुए।

    यह भी पढ़ें: Toll Tax : टोल टैक्स बढ़ने से महंगाई का झटका, पर इन दो कंपनियों के शेयरहोल्डर्स की हो गई मौज