BSNL से 2600 करोड़ का ऑर्डर मिलते ही तूफानी तेजी से भागे इस कंपनी के शेयर, तोड़ दिया 3 साल पुराना रिकॉर्ड
Sterlite Technologies Share Price BSNL से 2631 करोड़ का ऑर्डर मिलने के बाद स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज के शेयरों में तूफानी तेजी देखी गई है। मई 2022 के बाद कंपनी के शेयर ऑल टाइम हाई पर ट्रेड कर रहे हैं। सरकारी कंपनी से ऑर्डर मिलने बाद निवेशक भी इस कंपनी के शेयरों में दिलचस्पी दिखा रहे हैं।

नई दिल्ली। ऑप्टिकल फाइबर केबल कंपनी स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज (Sterlite Technologies Shares Price) के शेयर मई 2022 के बाद ऑल टाइम हाई पर हैं। 12 जून को कंपनी के शेयरों ने लंबी छलांग लगाई। इसके शेयर 15 फीसदी तक भागे। स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज के शेयरों में आई इस तेजी का कारण BSNL है। दरअसल, ऑप्टिकल फाइबर का काम करने वाली इस कंपनी को भारत संचार निगम लिमिटेड से 2,631 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।
11 जून को ऑर्डर मिलने के बाद 12 जून को शेयर बाजार खुलते ही स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज के शेयर ₹88.74 के इंट्राडे हाई पर पहुंच गए। दोपहर 2 बजकर 46 मिनट पर कंपनी के शेयर 87.23 पर ट्रेड कर रहे थे। जबकि, आज इसके शेयर 9.77 फीसदी बढ़कर 84.49 रुपये के स्तर पर बंद हुए।
किस काम के लिए BSNL ने दिया ऑर्डर
स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज को भारतनेट फेज 3 के तहत बीएसएनएल की ओर से ऑर्डर दिया गया है। इस समझौते के तहत कंपनी को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख दूरसंचार सर्किलों के लिए मिडिल-माइल दूरसंचार नेटवर्क के डिजाइन, आपूर्ति, निर्माण, स्थापना, उन्नयन, संचालन और रखरखाव का काम करना होगा। यह नेटवर्क दूरदराज और वंचित क्षेत्रों में डिजिटल कनेक्टिविटी बढ़ाने में मदद करेगा।
स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज और बीएसएनएल के बीच हुआ यह समझौता 13 सालों के लिए है। इसमें नेटवर्क सेटअप के लिए 3 वर्ष और उसके बाद 10 वर्षों तक निरंतर परिचालन सहायता और रखरखाव के लिए।
₹2,631 करोड़ रुपये के इस अनुबंध में विभिन्न श्रेणियों में निवेश किया जाएगा। जैसे-
- पूंजीगत खर्च: ₹1,620.50 करोड़ बुनियादी ढांचे के विकास के लिए खर्च किए जाएंगे।
- परिचालन खर्च (नया नेटवर्क): ₹972.30 करोड़ नई सुविधाओं के लिए खर्च किए जाएंगे।
- परिचालन खर्च (मौजूदा नेटवर्क): ₹38.33 करोड़ मौजूदा ढांचे के रखरखाव के लिए खर्च किए जाएंगे।
Sterlite Technologies के बारे में
स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज ऑप्टिकल फाइबर और ऑप्टिकल फाइबर केबल क्षेत्र में भारत की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है। यह अनुबंध कंपनी की अलग हो चुकी ग्लोबल सर्विसेज बिजनेस इकाई एसटीएल नेटवर्क्स के माध्यम से हासिल किया गया।
आज यानी 12 जून को स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज के शेयर 84.50 रुपये के स्तर पर ओपन हुए और इस खबर को लिखे जाने तक यह 88.74 तक गया। वहीं, इसके 52 वीक हाई की बात करें तो यह 155.05 रुपये था और 52 वीक लो की बात करें तो यह 58.86 था।
यह भी पढ़ें- हर शेयर पर मिलेंगे 7 रुपये, अदाणी ग्रुप की यह कंपनी देने जा रही डिविडेंड, आज आखिरी मौका
बीएसएनल से ऑर्डर मिलने के बाद अब एक बार फिर से निवेशकों ने स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज के शेयरों में दिलचस्पी दिखाई है। यह कंपनी के लिए अच्छे संकेत हैं।
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।