2 रुपये वाले इस शेयर पर टूट पड़े निवेशक, इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की है बड़ी कंपनी; दो दिन में 40% तक चढ़े शेयर
GTL Infrastructure Share Price शेयर बाजार में गिरावट के बीच इस पेनी स्टॉक ने अपनी तेजी से निवेशको को हैरान कर दिया है। 2 रुपये से कम कीमत वाला यह स्टॉक 15 फीसदी तक चढ़ गया है। खास बात है कि जीटील इन्फ्रस्ट्रक्चर लिमिटेड के शेयर दो दिन में 40 फीसदी तक की तेजी दिखा चुके हैं। 11 जून को भी शेयर 20 प्रतिशत तक चढ़ गए थे।

नई दिल्ली। शेयर बाजार में आज भले ही कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है लेकिन एक पेनी स्टॉक ने अपनी तेजी से निवेशकों को हैरान कर दिया है। 2 रुपये से कम कीमत वाला यह स्टॉक 15 फीसदी चढ़ गया है। जीटीएल इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के शेयरो में यह तेजी स्पेक्युलेटिव बायिंग के चलते आ रही है। क्योंकि, कंपनी के सेक्टर में कुछ बेहतर होने का अनुमान जताया जा रहा है।
खास बात है कि (GTL Infrastructure Limited) के शेयर दो दिन में 40 फीसदी तक की तेजी दिखा चुके हैं। 11 जून को भी जीटीएल इन्फ्रा लिमिटेड के शेयर 20 प्रतिशत तक चढ़ गए थे।
शेयरों में लगातार क्यों आई तेजी
जीटीएल इन्फ्रा लिमिटेड के शेयर आज 1.90 रुपये के स्तर पर खुले, और 2.17 रुपये का हाई लगाया। फिलहाल, ये शेयर 14 फीसदी की तेजी के साथ 2.07 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- शेयर खरीदने के लिए ब्रोकर को UPI से करते हैं पेमेंट? सेबी बदलने जा रहा है इसका सिस्टम
दरअसल, इस कंपनी के शेयरों में तेजी की बड़ी वजह टेलिकॉम इन्फ्रास्ट्रक्चर, खासतौर पर 5G रोलआउट की उम्मीदों को लेकर है। इस वजह से इन्फ्रा सेक्टर की इस स्मॉलकैप कंपनी के शेयरों में तेजी आ रही है।
लंबी अवधि में नेगेटिव रिटर्न
पिछले एक महीने में जीटीएल इन्फ्रा लिमिटेड के शेयर 40 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दे चुके हैं, लेकिन एक साल में इस स्टॉक ने 5 प्रतिशत का नेगेटिव रिटर्न दिया है। हालांकि, 5 सालों में इस शेयर ने निवेशकों का पैसा दो गुना कर दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।