Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर शेयर पर मिलेंगे 7 रुपये, अदाणी ग्रुप की यह कंपनी देने जा रही डिविडेंड, आज आखिरी मौका

    Updated: Thu, 12 Jun 2025 11:04 AM (IST)

    Adani Ports Dividend अदाणी ग्रुप की दिग्गज कंपनी अदाणी पोर्ट्स अपने शेयरधारकों को 7 रुपये प्रति शेयर फाइनल डिविडेंड देने जा रही है। डिविडेंड पेमेंट के लिए पात्र शेयरहोल्डर्स को निर्धारित करने की रिकॉर्ड डेट 13 जून तय की गई है। कंपनी की ओर से दिए जाने वाले डिविडेंड की प्राइस वैल्यू लगभग 1512 करोड़ रुपये है।

    Hero Image
    अदाणी पोर्ट्स डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 13 जून है।

    नई दिल्ली। अदाणी ग्रुप की दिग्गज कंपनी अदाणी पोर्ट्स के शेयरों पर आज डिविडेंड पाने का आखिरी मौका है। क्योंकि, कंपनी ने 13 जून डिविडेंड के लिए एक्स/रिकॉर्ड डेट घोषित की है। अदाणी पोर्ट्स के बोर्ड ने वित्तीय वर्ष 2025 के लिए 7 रुपये प्रति शेयर फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान किया है। डिविडेंड पेमेंट के लिए पात्र शेयरधारकों को निर्धारित करने की रिकॉर्ड डेट 13 जून तय की गई है। कंपनी की ओर से डिस्ट्रीब्यूट किए जाने वाले डिविडेंड की  प्राइस वैल्यू लगभग 1,512 करोड़ रुपये है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कब होगा डिविडेंड का पेमेंट

    अदाणी पोर्ट्स, पात्र शेयरधारकों को डिविडेंड की रकम का भुगतान 26 जून या उसके बाद एनुअल जनरल मीटिंग में मंजूरी मिलने पर किया जाएगा। चूंकि, मार्केट में T+1 सेटलमेंट सायकल को देखते हुए, रिकॉर्ड डेट (13 जून) पर खरीदे गए शेयर डिविडेंड पेमेट के लिए पात्र नहीं होंगे। इसलिए, 12 जून तक शेयर खरीदने वाले निवेशकों को डिविडेंड मिलेगा।

    ये भी पढ़ें- सरकार के एक बयान से बुरी तरह गिरा Paytm का शेयर, 10% तक टूटा, जानिए वित्त मंत्रालय ने ऐसा क्या कहा

    इससे पहले अदाणी पोर्ट्स ने पिछले वित्तीय वर्ष में 6 रुपये का फाइनल डिविडेंड, शेयरधारकों को दिया था जारी किया था, जबकि 2023 में 5 रुपये डिविडेंड दिया था। आज, अदाणी पोर्ट्स के शेयर हल्की गिरावट के साथ 1451 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

    शानदार रहे Q4 रिजल्ट

    अदाणी पोर्ट्स ने मार्च में समाप्त चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए थे, जिसमें कंपनी ने बताया था कि उसका नेट प्रॉफिट 48% बढ़कर 3014.2 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 2039 करोड़ रुपये था।

    ये भी पढ़ें- भागे जा रहे 65 साल पुरानी दवा कंपनी के शेयर, 2 साल में दिया 1000% रिटर्न, रेखा झुनझुनवाला के पास 28 लाख स्टॉक

    कंपनी ने बताया कि जनवरी-मार्च की अवधि में अदाणी समूह की इस कंपनी का रेवेन्यू साल-दर-साल 23.1% बढ़कर 8,488.44 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 6,896.5 करोड़ रुपये था।

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)