Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार के एक बयान से बुरी तरह गिरा Paytm का शेयर, 10% तक टूटा, जानिए वित्त मंत्रालय ने ऐसा क्या कहा

    Updated: Thu, 12 Jun 2025 10:05 AM (IST)

    Paytm Share Fall पेटीएम के शेयरों में 10 फीसदी तक की गिरावट सरकार के उस बयान के बाद आई है जिसमें वित्त मंत्रालय की ओर से यूपीआई ट्रांजेक्शन पर एमडीआर लगाने के बारे में सफाई दी गई। शेयरों में यह गिरावट पिछले साल फरवरी के बाद से स्टॉक में एक दिन में आई सबसे बड़ी गिरावट है।

    Hero Image
    बाजार खुलते ही 10% तक टूटे पेटीएम के शेयर

    नई दिल्ली। पेटीएम के शेयर आज फिर भारी गिरावट के चलते चर्चा में हैं। शुरुआती कारोबार में वन 7 कम्युनिकेशन, पेटीएम की पैरेंट कंपनी का स्टॉक 10 फीसदी तक टूट गया। कंपनी के शेयरों में यह गिरावट सरकार के उस बयान के बाद आई है, जिसमें वित्त मंत्रालय की ओर से यूपीआई ट्रांजेक्शन पर एमडीआर लगाने के बारे में सफाई दी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, फाइनेंस मिनिस्ट्री ने उन मीडिया रिपोर्ट्स का खंडन किया, जिनमे यह दावा किया जा रहा था कि 3000 रुपये से ज्यादा के यूपीआई ट्रांजेक्शन पर MDR (मर्चेंट डिस्काउंट रेट) लगाया जाएगा।

    इन रिपोर्ट्स मे कहा गया था सरकार बैंकों और पेमेंट सॉल्युशन प्रोवडर्स को सहायता प्रदान करने के लिए 3,000 रुपए और उससे अधिक मूल्य के लेनदेन पर एमडीआर लागू करने की योजना बना रही है। लेकिन, सरकार ने इस दावे को गलत और भ्रामक बताया।

    पिछले साल के बाद सबसे बड़ी गिरावट

    पेमेंट एग्रीगेटर पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के शेयरों में 10% तक की गिरावट देखी गई। शेयरों में यह गिरावट पिछले साल फरवरी के बाद से स्टॉक में एक दिन में आई सबसे बड़ी गिरावट है।

    ये भी पढ़ें- भागे जा रहे 65 साल पुरानी दवा कंपनी के शेयर, 2 साल में दिया 1000% रिटर्न, रेखा झुनझुनवाला के पास 28 लाख स्टॉक

    ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली के अनुसार, यूपीआई ट्रांजेक्शन पर एमडीआर से जुड़ा डेवलपमेंट, विशेष रूप से पेटीएम के लिए मायने रखता है। पेटीएम के लिए हमारा एडजस्ट EBITDA अनुमान आम सहमति से ऊपर हैं, और यह FY24 के लेवल (2 बेसिस प्वाइंट) पर वापस आ जाएगा।"

    ब्रोकरेज ने दिया टारगेट प्राइस

    ब्रोकरेज़ फर्म UBS ने वन97 कम्युनिकेशंस, पेटीएम के शेयरों को 'न्यूट्रल' रेटिंग दी है और प्रति शेयर ₹1,000 का टारगेट प्राइस दिया है, साथ ही कहा कि एमडीआर में देरी या इसका न शुरू होना पेटीएम के लिए भावनात्मक रूप से नकारात्मक है। फिलहाल, पेटीएम के शेयर 7.45 फीसदी की गिरावट के साथ 888.90 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)