Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भागे जा रहे 65 साल पुरानी दवा कंपनी के शेयर, 2 साल में दिया 1000% रिटर्न, रेखा झुनझुनवाला के पास 28 लाख स्टॉक

    Updated: Wed, 11 Jun 2025 05:09 PM (IST)

    Wockhardt Ltd Stock Price दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो वाला वॉकहार्ट लिमिटेड का शेयर लंबी अवधि में मल्टीबैगर साबित हुआ है। इस साल अब तक शेयर ने 25 फीसदी का रिटर्न दिया है जबकि पिछले एक साल में यह निवेशकों को स्टॉक 200% से ज्यादा रिटर्न डिलीवर कर चुका है।

    Hero Image
    वॉकहार्ट लिमिटेड का शेयर 18 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ।

    नई दिल्ली। दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो वाले शेयरों पर अक्सर निवेशकों की नजर रहती है। आज झुनझुनवाला फैमिली के एक पोर्टफोलियो स्टॉक में बड़ी तेजी आई है। वॉकहार्ट लिमिटेड का शेयर (Wockhardt Ltd Share) 19 फीसदी तक चढ़ गया और 1831 रुपये के स्तर पर क्लोज हुआ। वॉकहार्ट, एक फार्मा कंपनी है, जिसमें रेखा झुनझुनवाला की हिस्सेदारी है। यह शेयर आज 1555 रुपये के स्तर पर खुला और 1847 रुपये का हाई लगाकर 1831 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक महीने में 40% रिटर्न

    वॉकहार्ट लिमिटेड के शेयरों में पिछले एक महीने से तेजी देखी जा रही है, और यह स्टॉक इस अवधि में 40 फीसदी तक चढ़ चुका है। आज आई जबरदस्त तेजी के बाद इस फार्मा कंपनी के शेयरों ने 52 वीक का हाई लगा दिया है। इस साल अब तक शेयर ने 25 फीसदी का रिटर्न दिया है, जबकि पिछले एक साल में यह स्टॉक 200% से ज्यादा रिटर्न डिलीवर कर चुका है।

    वहीं, दो साल की अवधि में रिटर्न बढ़कर 950 फीसदी रहा है। वॉकहार्ट लिमिटेड का शेयर, स्मॉलकैप इंडेक्स का स्टॉक है। इस कंपनी का कुल मार्केट कैप 29,342 करोड़ रुपये हो गया है।

    रेखा झुनझुनवाला की कंपनी में हिस्सेदारी

    एक्सचेंज पर उपलब्ध पब्लिक शेयरहोल्डर इंफॉर्मेशन के अनुसार, वॉकहार्ट लिमिटेड में रेखा झुनझुनवाला की 1.75 हिस्सेदारी है, उनके पास कंपनी के 28,37,005 शेयर हैं। पिछले महीने वॉकहार्ट लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2024-25 की अपनी चौथी तिमाही नतीजों का ऐलान किया था। इसमें कंपनी ने बताया कि उसके EBITDA में साल-दर-साल 67% की मजबूत वृद्धि दर्ज की गई। पूरे वर्ष के लिए, EBITDA पिछले वर्ष के 251 करोड़ रुपये से बढ़कर 418 करोड़ रुपये हो गया।

    ये भी पढ़ें- 3 दिन से लगातार बढ़ रहा इस IPO का जीएमपी, लिस्टिंग से पहले हर शेयर पर ₹82 मुनाफा, 13 जून से खुलेगा इश्यू

    बता दें कि वॉकहार्ट लिमिटेड, डॉ. हबील खोराकीवाला द्वारा 1960 के दशक में स्थापित एक फार्मा कंपनी है। यह कंपनी एपीआई, बायोसिमिलर, वैक्सीन बनाती है और वॉकहार्ट हॉस्पिटल्स का संचालन भी करती है।

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)