Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    3 दिन से लगातार बढ़ रहा इस IPO का जीएमपी, लिस्टिंग से पहले हर शेयर पर ₹82 मुनाफा, 13 जून से खुलेगा इश्यू

    Updated: Wed, 11 Jun 2025 03:32 PM (IST)

    Oswal Pumps IPO ओसवाल पंप्स के शेयरों का GMP लगातार बढ़ रहा है। 9 जून से इसका ग्रे मार्केट प्राइस बढ़कर 82 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहा है। ऐसे में 82 रुपये के जीएमपी के हिसाब से यह आईपीओ 13 फीसदी के प्रीमियम पर लिस्टिंग के संकेत दे रहा है।

    Hero Image
    ओसवाल पंप्स का आईपीओ 13 जून को खुलेगा।

    नई दिल्ली। 13 जून से ओसवाल पंप्स का आईपीओ खुलने जा रहा है, लेकिन इससे पहले इस कंपनी के शेयरों का प्राइस ग्रे मार्केट में धूम मचा रहा है। ऐसे में इस पब्लिक इश्यू को लेकर निवेशकों का क्रेज बढ़ता जा रहा है। ओसवाल पंप्स के शेयरो का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 82 रुपये है, ऐसे में हर शेयर पर इश्यू प्राइस से 82 रुपये का फायदा मिल सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, शेयरों का जीएमपी आधिकारिक नहीं होता है। यह सिर्फ संभावना व अनुमानों पर आधारित रहता है। आइये आपको बताते हैं ओसवाल पंप्स के इस आईपीओ से जुड़ी पूरी डिटेल...

    आईपीओ प्राइस बैंड और लॉट साइज

    ओसवाल पंप्स के इस आईपीओ का प्राइस बैंड 584 से 614 रुपये प्रति इक्विटी शेयर होगा, और एक लॉट में 24 शेयर होंगे। ऐसे में रिटेल निवेशकों को एक लॉट खरीदने के लिए हायर प्राइस बैंड के साथ 14736 रुपये का निवेश करना होगा।

    इस पब्लिक इश्यू का साइज 1387 करोड़ रुपये है, जिसमें 890 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 497 करोड़ के स्टॉक, ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत प्रमोटर द्वारा बेचे जा रहे हैं। ओसवाल पंप्स का आईपीओ 13 जून को खुलेगा और 17 जून तक सब्सक्रिप्शन के लिए उपलब्ध रहेगा। 20 जून को एनएसई और बीएसई दोनों पर इस पब्लिक इश्यू की लिस्टिंग होने की उम्मीद है।

    ये भी पढ़ें- Corporate Bond Mutual Fund में निवेश दो साल के रिकॉर्ड स्तर पर, क्यों बना यह निवेशकों का पसंदीदा फंड

    लगातार बढ़ रहा GMP

    ओसवाल पंप्स के शेयरों का 'ग्रे मार्केट प्राइस' लगातार बढ़ रहा है। 9 जून को इसका जीएमपी 50, 10 जून को 67 तो 11 जून को 82 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। 82 रुपये के जीएमपी के हिसाब से यह आईपीओ 13 फीसदी के प्रीमियम पर लिस्टिंग के संकेत दे रहा है।

    क्या हैं कंपनी का कारोबार

    ओसवाल पंप्स 2003 में स्थापित एक कंपनी है, जो मोटर्स, पाइप और सोलर पंपिंग सिस्टम का प्रोडक्शन करती है। ओसवाल सोलर स्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड और ओसवाल ग्रीन इंडस्ट्रीज़ प्राइवेट लिमिटेड, इसकी सहायक कंपनियां हैं।

    (डिस्क्लेमर: यहां आईपीओ को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)