Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बंटवारे के बाद Siemens Energy के शेयरों की बंपर लिस्टिंग, 23% तक उछला शेयर, क्या अब लगाना चाहिए पैसा

    Updated: Thu, 19 Jun 2025 10:41 AM (IST)

    Siemens Energy Shares Listing सीमेंस से अलग होने के बाद सीमेंस एनर्जी के स्टॉक एनएसई पर 19 जून को 2840 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए। एनएसई पर लिस्टिंग के तुरंत बाद शेयर में 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा और यह एनएसई पर 2982 रुपये प्रति शेयर तक पहुंच गया।

    Hero Image
    डिमर्जर के बाद सीमेंस एनर्जी की लिस्टिंग हुई।

    नई दिल्ली। सीमेंस एनर्जी के शेयर डिमर्जर के बाद आज तगड़े भाव पर मार्केट में लिस्ट हो गए हैं। सीमेंस से अलग होने के बाद सीमेंस एनर्जी के स्टॉक एनएसई पर 19 जून को 2,840 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए। इसके इक्विटी शेयर डीमर्जर की तारीख को 2,350 रुपये प्रति शेयर की कीमत से ऊपर लिस्ट हुए, और लिस्टिंग के तुरंत बाद शेयर में 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा और यह एनएसई पर 2,982 रुपये प्रति शेयर तक पहुंच गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिलहाल, सीमेंस एनर्जी के शेयर 18.63 फीसदी की तेजी के साथ 2934 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। दूसरी ओर, सीमेंस एनर्जी का शेयर बीएसई पर 2,850 रुपये पर खुला और 5 प्रतिशत ऊपरी सर्किट को छूते हुए 2,992 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया। बीएसई पर यह शेयर 23 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।

    क्या है कंपनी का कारोबार

    सीमेंस एनर्जी, एक पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी है। जेफरीज के अनुसार, सीमेंस एनर्जी इंडिया के देश की सबसे बड़ी लिस्टेड टीएंडडी उपकरण कंपनी बनने की उम्मीद है, जो बाजार में इसकी मजबूत उपस्थिति को उजागर करती है। सीमेंस एनर्जी का डिमर्जर, सीमेंस से 7 अप्रैल को हुआ।

    ये भी पढ़ें- ईरान-इजरायल जंग से टूट रहा अदाणी ग्रुप का यह शेयर, लगातार 6वें दिन गिरकर बंद, निवेशकों को सता रहा इस बात का डर

    मजबूत ग्रोथ की उम्मीद

    जेफरीज ने बताया कि हिताची एनर्जी और जीई वर्नोवा टीएंडडी जैसी समक्ष कंपनियां वर्तमान में मार्च 2027 के अनुमानों के लिए 66 गुना और 54 गुना प्राइस-टू-अर्निंग पर ट्रेड कर रही हैं।

    ये भी पढ़ें- देश का तीसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक दे रहा डिविडेंड, हर शेयर मिलेंगे 2.90 रुपये, पाने का आज आखिरी मौका

    ब्रोकरेज को उम्मीद है कि सीमेंस एनर्जी वित्त वर्ष 24 से वित्त वर्ष 27 के दौरान प्रति शेयर आय (EPS) में 40 प्रतिशत CAGR दर्ज करेगी, जो मजबूत टीएंडडी ऑर्डर पाइपलाइन और ऑपरेटिंग लीवरेज से मुनाफे के कारण होगी।

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)