ईरान-इजरायल जंग से टूट रहा अदाणी ग्रुप का यह शेयर, लगातार 6वें दिन गिरकर बंद, निवेशकों को सता रहा इस बात का डर
Iran-Israel War Impact on Adani Ports जब से ईरान और इजरायल के बीच जंग शुरू हुई है तब से अदाणी पोर्ट्स के शेयरों में गिरावट गहराने लगी है। एक सप्ताह के अंदर इस कंपनी के शेयर 8 फीसदी तक टूट गए हैं। दरअसल अदाणी पोर्ट्स के पास इज़रायल के हाइफ़ा पोर्ट में बड़ी हिस्सेदारी है।
नई दिल्ली। ईरान और इजरायल के बीच जंग (Iran-Israel Conflict) जारी है और इसका असर शेयर बाजार समेत कुछ खास स्टॉक्स पर देखने को मिल रहा है। मीडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव के कारण 12 और 13 जून को बाजार में तेज गिरावट देखने को मिली थी, लेकिन उसके बाद मंदी ज्यादा गहराई नहीं। हालांकि, अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports Share) का शेयर इस जंग के चलते लगातार गिर रहा है और आज 6वें दिन गिरावट के साथ बंद हुआ।
वहीं, ईरान और इजरायल के बीच जंग भी 6 दिनों से जारी है। इस दौरान दोनों देशों ने एक-दूसरे पर जबरदस्त मिसाइल अटैक किए हैं, जिनमें जान-माल का भारी नुकसान हुआ है। लेकिन, सवाल है कि आखिर अदाणी पोर्ट्स के शेयरों में इस युद्ध के चलते लगातार गिरावट क्यों हो रही है? आइये आपको बताते हैं...
मीडिल ईस्ट की जंग से अदाणी पोर्ट पर क्या असर
दरअसल, अदाणी पोर्ट्स का बिजनेस समंदर के किनारे स्थित बंदरगाहों पर कामकाज से जुड़ा है। अदाणी पोर्ट्स के पास इज़रायल के हाइफ़ा पोर्ट में बड़ी हिस्सेदारी है। कंपनी ने 2023 में कुल 1.18 बिलियन डॉलर में इस पोर्ट को खरीदा था। यह पोर्ट इज़रायल के प्रमुख बंदरगाहों में से एक है।
ईरान ने इस वीकेंड के दौरान हाइफ़ा बंदरगाह और उसके पास स्थित एक तेल रिफाइनरी को निशाना बनाया था। हालांकि, अदाणी समूह ने साफ किया कि अदाणी पोर्ट पर इस संघर्ष का कोई असर नहीं पड़ा है। लेकिन, इन दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव से अदाणी पोर्ट्स के निवेशकों की चिंता बढ़ गई है, क्योंकि अगर ईरान हमले जारी रखता है तो इस बंदरगाह पर काम बाधित हो सकता है।
अदाणी पोर्ट्स, अदाणी समूह की सबसे बड़ी कंपनी है। इसके शेयरों ने लंबी अवधि में निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है, खासकर पिछले 5 सालों में यह रिटर्न करीब 300% तक रहा है।
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।