Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिसाइल, फाइटर प्लेन या ड्रोन? किस डिफेंस कंपनी के शेयर में लगाएं पैसा? एक्सपर्ट ने बताए 3 बड़े स्टॉक

    Best Defence Share to Buy जागरण बिजनेस के साथ खास बातचीत में रिसर्च एनालिस्ट (फंडामेंटल) दिनेश सनाय ने डिफेंस शेयरों पर अपना नजरिया रखा। उन्होंने 3 सरकारी डिफेंस कंपनियों में लंबी अवधि के लिए निवेश की सलाह दी है। उनका मानना है कि डिफेंस शेयरों में आगे भी तेजी जारी रह सकती है।

    By Chandrashekhar Gupta Edited By: Chandrashekhar Gupta Updated: Wed, 18 Jun 2025 03:57 PM (IST)
    Hero Image
    डिफेंस शेयरों में पिछले एक महीने से लगातार खरीदारी हो रही है।

    नई दिल्ली। भारतीय डिफेंस कंपनियों के शेयरों में कुछ महीनों से लगातार अच्छी तेजी देखने को मिल रही है, खासकर भारत और पाकिस्तान के बीच 3 दिन तक चले सैन्य संघर्ष के बाद डिफेंस सेक्टर के कई शेयर्स तेजी से भागे, इनमें हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और भारत डायनामिक्स लिमिटेड के शेयर शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में कई नए निवेशक इन डिफेंस शेयरों में इन्वेस्टमेंट करने का मन बना रहे हैं। लेकिन, किस भाव पर खरीदें और क्या टारगेट रखें, इसे लेकर कंफ्यूज हैं। जागरण बिजनेस के साथ खास बातचीत में Invest4Edu के रिसर्च एनालिस्ट (फंडामेंटल) दिनेश सनाय ने डिफेंस शेयरों में निवेश को लेकर लोगों को अहम सुझाव दिए हैं।

    डिफेंस शेयरों में जारी रहेगी तेजी?

    ऑपरेशन सिंदूर के बाद से डिफेंस सेक्टर के शेयरों में लगातार तेजी देखी जा रही है, और कुछ स्टॉक्स तो हाई बनाते जा रहे हैं, ऐसे में वैल्युएशन को लेकर चिंता सताने लगी है। इस पर दिनेश सनाय ने कहा, "डिफेंस सेक्टर को लेकर मेरा व्यू अब भी पॉजिटिव है जियो-पॉलिटिकल टेंशन के चलते अब भी इस सेक्टर में बहुत जम्प का स्कोप है।

    ये भी पढ़ें- Vedanta dividend का ऐलान, शेयरधारकों को 2737 करोड़ रुपए बांटेगी कंपनी, जानिए हर शेयर पर कितना लाभांश मिलेगा?

    इस सेक्टर से जुड़ी कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स भी ऑर्डर को पूरा करने पर फोकस कर रही है। भारत सरकार से बहुत ऑर्डर आने वाले हैं। कंपनीज़ अगर टाइम पर डिलीवर करती हैं तो मेरे हिसाब से ऑर्डर की कोई कमी नहीं होनी चाहिए।

    किन शेयरों पर लगाएं दांव?

    दिनेश साय ने निवेशकों को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) और भारत डायनामिक्स लिमिटेड (BDL) के शेयरों को अपनी पसंदीदा स्टॉक पिक बताया है। पिछले एक महीने में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयरों ने 31 फीसदी, भारत डायनामिक्स लिमिटेड के शेयरों ने 50% और एचएएल के स्टॉक्स ने 11 प्रतिशत रिटर्न डिलीवर किया है।

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)