Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vedanta dividend का ऐलान, शेयरधारकों को 2737 करोड़ रुपए बांटेगी कंपनी, जानिए हर शेयर पर कितना लाभांश मिलेगा?

    Updated: Wed, 18 Jun 2025 03:10 PM (IST)

    वेदांता से डिविडेंड मिलने का इंतजार करने रहे इसके 20 लाख से अधिक निवेशकों की आस पूरी हो गई है। वेदांता लिमिटेड ने प्रति शेयर 7 रुपए का अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान कर दिया है। कंपनी के बोर्ड ने बुधवार को इसकी मंजूरी दी। अंतरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट (Vedanta dividend record date) 24 जून रखा गया है।

    Hero Image
    Vedanta dividend का हुआ ऐलान, हर शेयर पर 00 रुपए देगी कंपनी

    नई दिल्ली। माइनिंग सेक्टर की दिग्गज कंपनी वेदांता लिमिटेड ने अपने 20 लाख शेयर होल्डर्स को डिविडेंड का तोहफा दे दिया है। कंपनी के बोर्ड ने 18 जून को बैठक में प्रति शेयर 7 रुपए (Vedanta dividend per share) डिविडेंड देने का ऐलान किया। कंपनी अंतरिम डिविडेंड के रूप में कुल 2,737 करोड़ रुपए बांटेगी।  बता दें, वेदांता में 20 लाख से अधिक रिटेल निवेशकों की हिस्सेदारी है। उन्हें इसका सीधा फायदा मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वेदांता ने अंतरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट (Vedanta dividend record date) 24 जून रखी है। यानी अगर आप डिविडेंड लेना चाहें तो 23 जून तक इस शेयर को खरीद सकते हैं। यह वेदांता लिमिटेड की ओर से चालू वित्त वर्ष में दिया गया पहला अंतरिम डिविडेंड है।

    उद्योगपति अनिल अग्रवाल के स्वामित्व वाली इस माइनिंग कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष में अपने शेयरधारकों को कुल 17,000 करोड़ रुपए से अधिक का डिविडेंड बांटा (Vedanta dividend payout) था। पिछले चार वित्त वर्ष में कंपनी ने अपने शेयरधारकों को लाभांश के रूप में 200 प्रति शेयर से अधिक का भुगतान कर चुकी है।

    वेदांता ने कब-कब दिया डिविडेंड?

    माइनिंग सेक्टर वाली कंपनी वेदांता ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में अपने शेयर होल्डर्स को 35 रुपए का कुल अंतरिम डिविडेंड जारी किया था। इससे पहले कंपनी ने मई 2024 में 11 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड जारी किया था। जबकि अगस्त 2024 में 4 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था।

    रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी ने सितंबर 2024 में 20 रुपए प्रति शेयर और दिसंबर 2025 में 8.50 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड जारी किया था। रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 12 महीनों के दौरान यानी पिछले एक साल में वेदांता ने कुल 46 रुपए का डिविडेंड जारी किया है। जिसका डिविडेंड यील्ड 9 प्रतिशत से 11 प्रतिशत रहा है।

    कैसा रहा है वेदांता के शेयरों का प्रदर्शन?

    वेदांता के शेयरों की परफॉर्मेंस (Vedanta Share Price) की बात करें तो पिछले 5 साल में इसने निवेशकों को 341% का रिटर्न दिया है। वहीं, अगर पिछले एक साल की बात करें तो इसने 2.60 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस साल जनवरी से अब तक कंपनी 4.41 फीसदी का रिटर्न दे चुकी है। कंपनी पर निवेशकों का भरोसा बना हुआ है। इसलिए निवेशक इसके शेयर खरीद रहे हैं?