Shiba Inu का बर्न रेट हुआ 2753%, क्या होता है Crypto Burn जिससे बढ़ते हैं दाम, समझ लीजिए पूरा गणित
अकसर जिन क्रिप्टोकरेंसी की सप्लाई अधिक है उनकी सप्लाई को कम करने के लिए क्रिप्टो बर्न (what is crypto burn) किया जाता है। हाल ही में शीबा इनु (SHIBA INU News) के लाखों टोकन बर्न (Shiba Inu Price) किए गए जिससे इसकी कीमत बढ़ी। इससे पहले डॉजकॉइन (Dogecoin) भी बर्न किए गए थे।

नई दिल्ली। शिबा इनु (Shiba Inu Price) काफी पॉपुलर और सस्ती क्रिप्टोकरेंसी है। मगर अब इसका बर्न रेट आसमान छू रहा है, जिससे SHIB कम्यनुनिटी में फिर से दिलचस्पी पैदा हो रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पिछले 24 घंटों में शिबा इनु के बर्न रेट (Shiba Inu Burn Rate) में 2,753% की भारी वृद्धि हुई है। इस प्रोसेस में 6,442,486 SHIB टोकन हमेशा के लिए सर्कुलेशन से हटा दिए गए हैं।
इसके बाद शीबा इनु के प्राइस में बढ़ोतरी भी देखी गयी है। रविवार को दोपहर करीब 1:30 बजे तक पिछले 24 घंटों में शीबा इनु के प्राइस में 0.24 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गयी है। क्या होता है क्रिप्टोकरेंसी बर्न (What is Crypto Burn) आइए जानते हैं।
ये भी पढ़ें - इस भारतीय अरबपति के पास है देश की सबसे महंगी Yacht, नाव पर ही स्विमिंग पूल-सिनेमा हॉल और हेलीपैड, कीमत जान हो जाएंगे हैरान
क्या होता है Cryptocurrency Burn
क्रिप्टो को "बर्न" करने का मतलब है, बहुत सारे टोकन को एक साथ सर्कुलेशन से स्थायी रूप से हटाना। क्रिप्टो बर्निंग आमतौर पर किसी टोकन को एक बर्न एड्रेस, यानी एक ऐसे वॉलेट में ट्रांसफर करके की जाती है जहाँ से उन्हें कभी भी दोबारा प्राप्त नहीं किया जा सकता। इसे अक्सर टोकन को नष्ट करना भी कहा जाता है।
शीबा इनु की तरह डॉजकॉइन (Dogecoin) को भी बर्न किया जाता रहा है।
वैल्यू पर क्या पड़ता है असर
किसी भी क्रिप्टोकरेंसी को बर्न करने से उसकी वैल्यू यानी मार्केट रेट बढ़ सकता है क्योंकि इससे क्रिप्टोकरेंसी की कुल सप्लाई कम हो जाती है, जिससे उसकी कमी पैदा होती है और बचे हुए टोकन की मांग बढ़ जाती है। सप्लाई और डिमांड के मूल आर्थिक सिद्धांत के कारण यह टोकन के मूल्य को बढ़ा सकता है।
क्या आपको हो सकता है नुकसान
अगर बर्न किए जा रहे टोकन आपके हैं, तो हाँ, आपको उन टोकन की वैल्यू खोना पड़ेगी। हालाँकि, मान लीजिए कि बर्न सफल रहा और इससे क्रिप्टोकरेंसी के कुल वैल्यू में वृद्धि होती है, तो उस स्थिति में, यह नुकसान की भरपाई कर सकता है और लॉन्ग टर्म में आपको प्रॉफिट दिला सकता है।
(डिस्क्लेमर: यहां क्रिप्टोकरेंसी को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, क्रिप्टो मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।