Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस अरबपति के पास देश की सबसे महंगी Yacht, नाव पर ही स्विमिंग पूल-सिनेमा हॉल, कीमत जान रह जाएंगे दंग

    Updated: Sun, 27 Jul 2025 12:25 PM (IST)

    लक्ष्मी मित्तल (Lakshmi Mittal) के पास भारत की सबसे महंगी यॉट है जिसकी कीमत 125 मिलियन डॉलर है। आर्सेलरमित्तल के चेयरमैन लक्ष्मी मित्तल की पर्सनल नेटवर्थ 19.2 अरब डॉलर है। उनकी यॉट Amevi 262 मीटर लंबी है और इसमें गर्म स्विमिंग पूल सिनेमा हॉल और हेलीपैड जैसी कई सुविधाएं हैं। इस लग्जरी यॉट (Lakshmi Mittal Yacht) पर 16 मेहमान और 22 कर्मचारी एक साथ सफर कर सकते हैं।

    Hero Image
    लक्ष्मी मित्तल के पास है 1000 करोड़ रु से ज्यादा कीमत वाली यॉट

    नई दिल्ली। दुनिया के अरबपतियों के शौक काफी अनोखे होते हैं। कई अरबपति महंगे घर तो कुछ जहाज और कुछ महंगी यॉट (Most Expensive Yacht) जैसी चीजें खरीदना पसंद करते हैं। भारत में भी कई अरबपतियों के पास यॉट है, जिनमें मुकेश अंबानी और गौतम सिंघानिया शामिल हैं। मगर जिस भारतीय अरबपति के पास भारत की सबसे महंगी यॉट है, वो कोई और है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये हैं लक्ष्मी मित्तल, जिनके पास भारत की सबसे महंगी यॉट (Lakshmi Mittal Yacht) है।  कितनी है उनकी यॉट की कीमत, क्यों है वो इतनी महंगी? आइए जानते हैं।

    ये भी पढ़ें - दिल्ली में  एक प्लॉट खरीदा और सिर्फ 6 महीनों में ₹18 करोड़ कमाकर बेच दिया, इस शख्स के दांव ने कर दिया हैरान

    कितनी है लक्ष्मी मित्तल की नेटवर्थ (Lakshmi Mittal Net Worth)

    लक्ष्मी मित्तल 68 अरब डॉलर के रेवेन्यू वाली आर्सेलरमित्तल (ArcelorMittal) के चेयरमैन हैं, जो उत्पादन के हिसाब से दुनिया की सबसे बड़ी स्टील और माइनिंग कंपनी है। उनकी पर्सनल नेटवर्थ ही 19.2 अरब डॉलर (करीब 1.66 लाख करोड़ रु) है।

    बात करें उनकी यॉट की तो उसका नाम है Amevi। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार साल 2007 में फेमस इंटीरियर डिजाइनर अल्बर्टो पिंटो ने इसे डिजाइन किया था और इटली की नौका डिजाइन स्टूडियो नुवोलारी लेनार्ड ने इसे तैयार किया था।

    Lakshmi Mittal Yacht Price

    लक्ष्मी मित्तल की यॉट की कीमत 125 मिलियन डॉलर है, जो भारतीय करेंसी में करीब 1080 करोड़ रु बनते हैं। पर सवाल ये है कि आखिर Amevi यॉट इतनी महंगी क्यों है? दरअसल 262 मीटर लंबी इस लग्जरी यॉट पर कई सुविधाएं मिलती हैं।

    इन सुविधाओं में गर्म स्विमिंग पूल, ग्रैंड स्काई लाउंज, सिनेमा हॉल, मसाज रूम, पूल टेबल एरिया और हेलीपैड भी शामिल है, जहां हेलीकॉप्टर लैंड कर सकता है।

    कितने लोग एक साथ कर सकते हैं सफर

    मित्तल की सुपरयॉट में 8 वीआईपी सुइट्स में लगभग 16 गेस्ट्स के रहने की व्यवस्था है और 10 केबिनों में 22 कर्मचारी रह सकते हैं। ये यॉट ट्विन डीजल MTU 16V 595 TE70 16-सिलेंडर इंजन से लैस है और 14 नॉट तक की क्रूज़िंग स्पीड पकड़ सकती है।