Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में एक प्लॉट खरीदा और सिर्फ 6 महीनों में ₹18 करोड़ कमाकर बेच दिया, इस शख्स के दांव ने कर दिया हैरान

    Updated: Sun, 27 Jul 2025 11:34 AM (IST)

    दिल्ली के रियल एस्टेट फर्म Eleannt Enterprises के मालिक लोकेश गोयल ने 6 महीने पहले एक प्लॉट को 95 करोड़ रुपये में खरीदा था जिसे अब 113 करोड़ रुपये में बेच दिया। इस सौदे से उन्हें 18 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ जो निवेश पर 16% का रिटर्न है। यह प्लॉट डेटाफॉरइंडिया के को-फाउंडर अखिल वाबले ने वसंत विहार में खरीदा है।

    Hero Image
    6 महीने में एक प्रॉपर्टी से कमाए 18 करोड़ रु

    नई दिल्ली। बहुत से लोग प्रॉपर्टी रहने के लिए खरीदते हैं। मगर कुछ लोग प्रॉपर्टी में इंवेस्ट (Investment in Property) करते हैं। प्रॉपर्टी में उम्मीद रहती है कि आपको एक साथ बड़ा रिटर्न मिल सकता है। जितना इंवेस्ट करें, उस पर बहुत तेजी के साथ 15-20 फीसदी रिटर्न मिल सकता है। कुछ ऐसा किया है साउथ दिल्ली की रियल एस्टेट फर्म Eleannt Enterprises के मालिक लोकेश गोयल ने।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोयल की कंपनी Eleannt Enterprises ने करीब 6 महीने दिल्ली में एक प्लॉट को 95 करोड़ रु में खरीदा था, जिसे अब 113 करोड़ रु में बेच दिया। उन्होंने 6 महीनों में 18 करोड़ रु बतौर प्रॉफिट कमाए, जो उनके निवेश पर करीब 16 फीसदी का रिटर्न बनता है। हर महीने देखें तो उन्होंने बैठे-बैठे 3-3 करोड़ रु कमाए।

    ये भी पढ़ें - Market Oulook: अगले हफ्ते कैसी रहेगी Nifty-Bank Nifty की चाल? क्या कह रहा टेक्निकल चार्ट, Expert से समझिए !

    किसने खरीदा ये प्लॉट

    गोयल की कंपनी से ये प्लॉट खरीदा डेटाफॉरइंडिया (DataforIndia) के को-फाउंडर अखिल वाबले (Akhil Wable) ने। उन्होंने दिल्ली के पॉश इलाके वसंत विहार में 113 करोड़ रुपये की संपत्ति खरीदी। वाबले ने एलियन्ट एंटरप्राइजेज से 1280 वर्ग यार्ड का प्लॉट खरीदा है। सेल डीड के दस्तावेजों के मुताबिक यह डील 25 जून, 2025 को रजिस्टर्ड हुई थी।

    जमीन की डिमांड काफी हाई-फाई

    एलियंट एंटरप्राइजेज ने इस साल की शुरुआत में वसंत विहार में 1,280 वर्ग यार्ड का प्लॉट ₹95 करोड़ में खरीदा था। यह डील इस क्षेत्र में ज़मीन की हाई डिमांड और कम उपलब्धता को दर्शाती है, जहाँ डेवलपर्स बहुमंजिला हाउसिंग प्रोजेक्ट्स के लिए एक्टिवली प्लॉट की तलाश में रहते हैं।

    वसंत विहार में प्रॉपर्टी का रेट

    वसंत विहार में औसत कीमत कॉलोनी के सटीक लोकेशन के आधार पर ₹9-11 लाख प्रति वर्ग यार्ड के बीच होती है। नई डील में भी लेन-देन लगभग ₹9 लाख प्रति वर्ग यार्ड पर हुई।