Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Share Market: नतीजों के बाद रिलायंस के शेयर में बिकवाली, बना निफ्टी का टॉप लूजर

    By Priyanka KumariEdited By: Priyanka Kumari
    Updated: Mon, 24 Jul 2023 11:18 AM (IST)

    RIL Share पिछले हफ्ते कई कंपनी ने अपने तिमाही नतीजों का ऐलान किया था। आज शुरुआती कारोबार में कंपनी के शेयर गिर कर ट्रेड कर रहे हैं। आपको बता दें कि पिछले हफ्ते को रिलायंस फाइनेंशियल का डीमर्जर हुआ था। कई एक्सपर्ट का मानना है कि कंपनी के शेयर में गिरावट की वजह कहीं ना कहीं डिमर्जर भी है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

    Hero Image
    Reliance Industries shares price falls 2 pc in early trade

     नई दिल्ली,बिजनेस डेस्क। पिछले हफ्ते रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अप्रैल-जून तिमाही के नतीजों का ऐलान किया है। इस तिमाही नतीजों में कंपनी के का नेट प्रॉफिट गिर गया है। आज शुरुआती कारोबार में कंपनी के शेयर में भी गिरावट देखने को मिली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज भारतीय शेयर बाजार के दोनों सूचकांक गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 87.24 अंक 66,597.02 पर खुला। इसी के साथ एनएसई 0.05 प्रतिशत गिरकर 19,734.35 पर पहुंच गया। आइए, जानते हैं कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर कितने प्रतिशत गिरा है?

    रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर

     सोमवार को सुबह के कारोबार में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में 2 प्रतिशत की गिरावट आई है। आज सुबह कंपनी के शेयर 2.03 प्रतिशत गिरकर 2,487.30 रुपये प्रति शेयर ट्रेड कर रहे थे। इसी के साथ बीएसई पर भी कंपनी के शेयर 1.96 प्रतिशत गिरकर 2,486.50 रुपये प्रति शेयर पहुंच गए।

    खबर लिखते वक्त रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 35.70 अंक गिरकर 2,503.05 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे।

    रिलायंस इंडस्ट्रीज के तिमाही नतीजे

    रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शुक्रवार को एक नियामक फाइलिंग में अपने तिमाही नतीजों का ऐलान किया है। इस तिमाही कंपनी का नेट प्रॉफिट में 11 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। इस तिमाही कंपनी का नेट प्रॉफिट 16,011 करोड़ रुपये रहा। वहीं, एक साल पहले कंपनी इसी अवधि में कंपनी का प्रॉफिट 17,955 करोड़ रुपये था।

    इस तिमाही कंपनी की इनकम 2.07 लाख करोड़ रुपये रही है। वहीं, एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी की इनकम 2.19 लाख करोड़ रुपये थी। कंपनी ने नतीजों के बाद डिविडेंड देने का ऐलान किया है। कंपनी निवेशकों को 9 रुपये का लाभांश देगी।

    अब रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) 16,74,658 करोड़ रुपये रह गया। आपको बता दें कि बाजार मूल्यांकन (एम-कैप) के हिसाब से रिलायंस इंडस्ट्रीज अभी भी देश की सबसे बड़ी कंपनी है।