Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RIL-Jio demerger: आज सबकी निगाहें रिलायंस के स्टॉक पर, डिमर्जर के चलते 45 मिनट बंद रहेगा कारोबार

    RIL-Jio demerger अगर आपके पास रिलायंस इंडस्ट्रीड के शेयर हैं तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। आज कुछ समय के लिए इस कंपनी के स्टॉक बाजार में कारोबार के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। आइए इस रिपोर्ट के जरिये जानते हैं कि कंपनी के शेयर कितने समय के लिए कारोबार के लिए उपलब्ध नहीं होंगे साथ ही इसके पीछे वजह क्या है? (जागरण फाइल फोटो)

    By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Thu, 20 Jul 2023 07:58 AM (IST)
    Hero Image
    RIL-JIO demerger: JIO reliance demerger today in share market

     नई दिल्ली,बिजनेस डेस्क। RIL Demerger: आज शेयर बाजार में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर कुछ समय के लिए बाजार में कारोबार के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। दरअसल, बात यह है कि अरबपति मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) अपनी फाइनैंशल सर्विसेज बिजनेस को अलग करने जा रही है। कंपनी के डीमर्जर के बाद इसका नया नाम जियो फाइनैंशल सर्विसेज (JFSL) हो जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस डीमर्जर की वजह से कंपनी के शेयर 20 जुलाई (गुरुवार) को 45 मिनट के दौरान नियमित कारोबार के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। आज 9:00 बजे से 10:00 बजे तक रिलायंस के शेयर एक विशेष प्री-ओपन कॉल नीलामी से गुजरेंगे। इस समय शेयरधारक कंपनी के शेयर का केवल ऑर्डर दे सकते हैं, रद्द कर सकते हैं या फिर बदल सकते हैं।

    रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर की कीमत

    कंपनी के डिमर्जर के बाद, रिलायंस स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टमेंट्स का नाम बदलकर जियो फाइनेंशियल कर दिया जाएगा। इसके बाद शेयरधारक को रिलायंस के एक शेयर की जगह जियो फाइनेंशियल का एक शेयर मिलेगा। आपको बता दें कि बुधवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 1.15 फीसदी की बढ़त के साथ 2,853 रुपये पर बंद हुए थे। जियो फाइनेंशियल का अधिग्रहण करने के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर को 9 जुलाई से पहले खरीदना जरूरी था। आज जब कंपनी का डिमर्जर होगा उसके बाद रिलायंस स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टमेंट्स का नाम बदलकर जियो फाइनेंशियल कर दिया जाएगा।

    जियो फाइनेंशियल के कॉम्पीटीटर

    जियो फाइनेंशियल के पास रिलायंस इंडस्ट्रीज के 6.1 शेयर होंगे। ऐसा माना जा रहा है कि जियो फाइनेंशियल जल्द ही कंज्यूमर लेंडिंग, SME लोन,बीमा, पेमेंट्स और डिजिटल बैंकिंग में भी प्रवेश कर सकता है। इसके बाद कंपनी का मुकाबला बजाज फाइनेंस और अन्य फिनटेक कंपनियां होंगी।

    जियो फिन निफ्टी का 51वां प्री-लिस्टिंग स्टॉक होगा और जियो फाइनेंशियल निफ्टी पोस्ट-लिस्टिंग यानी कि बाहर हो जाएगा। आरआईएल ने 8 जुलाई को बीएसई के एक बयान में कहा कि जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के डिमर्जर को राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण ने मंजूरी दे दी है। कंपनी ने 20 जुलाई 2023 को रिकॉर्ड तिथि के रूप में घोषित की थी।