Move to Jagran APP

टॉप-10 कंपनियों में से 6 ने मार्केट कैप में जोडे़ 83000 करोड़ रुपये से अधिक की पूंजी, TCS को हुआ ज्यादा फायदा

Share Market शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। बीते सप्ताह 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से 6 का बाजार मूल्यांकन 83637.96 करोड़ रुपये बढ़ा है। आइए इस हफ्ते के टॉप-10 फर्मों के बारे में जानते हैं।

By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariPublished: Sun, 11 Jun 2023 12:28 PM (IST)Updated: Sun, 11 Jun 2023 12:28 PM (IST)
Top-10 Companies M-Cap: TCS को हुआ ज्यादा फायदा

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Stock Market Investors Wealth: 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से छह का संयुक्त बाजार मूल्यांकन पिछले सप्ताह 83,637.96 करोड़ रुपये की संयुक्त गिरावट का सामना करना पड़ा। इसमें टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), हिंदुस्तान यूनिलीवर और इंफोसिस सबसे बड़ी हिट रही। आइए जानते हैं कि इस कारोबारी हफ्ते में टॉप-10 फर्म कौन-से हैं?

पिछले हफ्ते, बीएसई बेंचमार्क 78.52 अंक या 0.12 प्रतिशत चढ़ गया, जबकि निफ्टी 29.3 अंक या 0.15 प्रतिशत बढ़ा।

टॉप-10 फर्मों की मूल्यांकन

इस कारोबारी सप्ताह के समाप्त होने पर टीसीएस का बाजार मूल्यांकन 35,694.04 करोड़ रुपये गिरकर 11,74,720.15 करोड़ रुपये पर आ गया। ये टॉप-10 फर्मों में सबसे अधिक है। हिंदुस्तान यूनिलीवर का मूल्यांकन 18,949.45 करोड़ रुपये घटकर 6,19,281.77 करोड़ रुपये और इंफोसिस का 13,549.34 करोड़ रुपये घटकर 5,25,374.14 करोड़ रुपये रह गया।

भारतीय स्टेट बैंक का एमकैप 7,675.16 करोड़ रुपये घटकर 5,16,378.05 करोड़ रुपये और आईटीसी का 5,903.31 करोड़ रुपये घटकर 5,44,906.44 करोड़ रुपये रह गया। भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 1,866.66 करोड़ रुपये घटकर 4,64,396.71 करोड़ रुपये रह गया।

हालांकि, रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 18,233.31 करोड़ रुपये जोड़े और उसका बाजार मूल्यांकन 16,79,156.42 करोड़ रुपये हो गया। एचडीएफसी बैंक का एमकैप 2,459.29 करोड़ रुपये बढ़कर 9,00,181.52 करोड़ रुपये और एचडीएफसी का 1,055.33 करोड़ रुपये बढ़कर 4,89,196.37 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, आईसीआईसीआई बैंक का मूल्यांकन 664.9 करोड़ रुपये बढ़कर 6,55,862.83 करोड़ रुपये हो गया।

टॉप-10 फर्मों की रैंकिंग

टॉप-10 फर्मों की रैंकिंग में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने सबसे मूल्यवान घरेलू कंपनी का खिताब बरकरार रखा, इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, इंफोसिस, भारतीय स्टेट बैंक, एचडीएफसी और भारती एयरटेल का स्थान रहा।

 


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.