Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Senco Gold का IPO दूसरे दिन हुआ पूरा सब्सक्राइब, 1.12 करोड़ शेयरों के लिए मिली बोलियां

    By Gaurav KumarEdited By: Gaurav Kumar
    Updated: Wed, 05 Jul 2023 01:49 PM (IST)

    बाजार में इन दिनों निवेशकों ने विभिन्न कंपनियों के आईपीओ को जबदस्त प्रक्रिया दी है। इस बार गोल्ड और डायमंड जैसे बिजनेस में पिछले 50 साल से भी ज्यादा के वक्त से व्यापार कर रही सेंको गोल्ड के आईपीओ को रिटेल और गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) से मजबूत प्रतिक्रिया मिली है। कंपनी के आईपीओ को ऑफर के दूसरे दिन पूरा सब्सक्रिप्शन मिल चुका है।

    Hero Image
    Senco Gold's IPO fully subscribed on second day, bids received for 1.12 crore shares

    नई दिल्ली,बिजनेस डेस्क: पचास साल से भी ज्यादा के वक्त से गोल्ड और डायमंड के बिजनेस में शामिल सेन्को गोल्ड (Senco Gold) के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (आईपीओ) का आज दूसरा दिन है। कंपनी का आईपीओ आज बुधवार 5 जुलाई को पूरा सब्सक्राइब हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    405 करोड़ रुपये के इस आईपीओ के बीडिंग के दूसरे दिन इस इश्यू को रिटेल और गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) से मजबूत प्रतिक्रिया मिली है।

    किसने कितना किया सब्सक्राइब?

    ज्वेलरी ब्रांड सेन्को गोल्ड लिमिटेड की आईपीओ को अब तक कुल मिलाकर 1.25 गुना सब्सक्राइब किया गया है, क्योंकि ऑफर पर 94.18 लाख शेयरों की तुलना में 1.12 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।

    5 जुलाई को सुबह 11:20 बजे तक आईपीओ को रिटेल श्रेणी में 1.98 गुना और एनआईआई श्रेणी में 1.23 गुना सब्सक्रिप्शन मिला तो वहीं योग्य संस्थागत निवेशकों (क्यूआईबी) हिस्से को अभी तक कोई सब्सक्रिप्शन नहीं मिला है।

    आईपीओ के डिटेल

    कंपनी का आईपीओ कल यानी मंगलवार 4 जुलाई को खुला था और यह कल यानी गुरुवार 6 जुलाई तक खुला रहेगा। सेन्को गोल्ड के प्रोमोटर्स को इस आईपीओ के जरिए 405 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है। इस 405 करोड़ रुपये में से कंपनी ने पहले ही 21 एंकर निवेशकों से 121.50 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं।

    कौन है एंकर निवेशक?

    एंकर बुक में निप्पॉन एमएफ, व्हाइट ओक, ज्यूपिटर एसेट मैनेजमेंट, बंधन एमएफ, 3पी इंडिया इक्विटी फंड (प्रशांत जैन के स्वामित्व वाला फंड - फंड द्वारा पहला आईपीओ निवेश), मैक्स लाइफ इंश्योरेंस, सुंदरम एमएफ, फ्रैंकलिन टेम्पलटन एमएफ जैसे प्रमुख निवेशक शामिल हैं।

    क्या है प्राइस बैंड?

    कंपनी ने इस आईपीओ का प्राइस बैंड 301 रुपये से 317 रुपये के बीच तय किया है। कंपनी ने आईपीओ में 270 करोड़ रुपये के शेयर फ्रेश इश्यू किया है और निवेशक SAIF पार्टनर्स इंडिया IV द्वारा 135 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश ओएफएस के तहत की गई है।

    कंपनी प्रोफाइल

    सेन्को गोल्ड लिमिटेड पूर्वी भारत में एक प्रसिद्ध ब्रांड है, जहां यह पांच दशकों से अधिक के इतिहास के साथ सबसे बड़ा संगठित आभूषण खुदरा विक्रेता है। कंपनी के पास उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला है और वह हल्के और किफायती आभूषणों पर ध्यान केंद्रित करते हुए युवा पीढ़ी को लक्षित कर रही है। इसने पिछले तीन वर्षों में मजबूत वित्तीय वृद्धि भी दर्ज की है।