Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MRF Share Price: एमआरएफ के शेयर ने पार किया 1 लाख का स्तर, Sensex में ये आंकड़ा छूने वाला पहला स्टॉक

    By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav Shalya
    Updated: Tue, 13 Jun 2023 12:53 PM (IST)

    MRF का शेयर एक लाख रुपये का आंकड़ा छूने वाला स्टॉक मार्केट का पहला स्टॉक बन गया है। इस साल शेयर ने 46 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। इससे पहले एमआरएफ का सर्वकालिक उच्चतम स्तर 99933 रुपये का था। (जागरण फाइल फोटो)

    Hero Image
    MRF Share Price: एमआरएफ के शेयर ने पार किया 1 लाख का स्तर

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। भारतीय शेयर बाजार में मूल्य के हिसाब से सबसे बड़े शेयर एमआरएफ लिमिडेट (MRF Share Price) ने मंगलवार (13 जून,2023) को नया कीर्तिमान हासिल किया। एमआरएफ का शेयर एक प्रतिशत बढ़कर एक लाख रुपये के आंकड़े को छू गया। यह भारतीय बाजार में एक लाख रुपये के स्तर को पार करने वाला पहला शेयर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज कारोबारी सत्र की शुरुआत में एमआरएफ का शेयर 1.48 प्रतिशत बढ़कर 52 हफ्तों के उच्चतम स्तर 1,00,439.95 तक पहुंच गया था। वहीं, बीएसई पर शेयर ने 1,00,300 तक के स्तर को छुआ। इससे पहले एमआरएफ के शेयर का उच्चतम स्तर 99,933 रुपये प्रति शेयर था, जो कि 8 मई को छुआ था।

    MRF ने 46 प्रतिशत का दिया रिटर्न

    एमआरएफ के शेयर में लगातार तेजी का ट्रेंड देखा जा रहा है और पिछले एक साल में शेयर ने 46 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

    टायर स्टॉक्स में तेजी का ट्रेंड

    एमआरएफ ही नहीं पूरी टायर इंडस्ट्री के शेयरों में तेजी का ट्रेंड देखा जा रहा है। इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह टायर बनाने में उपयोग होने वाले क्रू़ड ऑयल और रबर का सस्सा होना, चीन में मंदी आने की वजह से भारतीय कंपनियों को नए ऑर्डर मिलना और भारत में गाड़ियों की मांग का अच्छा होना है।

    MRF ने निवेशकों को दिया तगड़ा डिविडेंड

    3 मई को कंपनी की ओर से वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 169 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड का एलान किया गया था। इससे पहले एमआरएफ 3-3 रुपये के दो अंतरिम डिविडेंड का एलान वित्त वर्ष 2023 में कर चुकी है। मार्च तिमाही में कंपनी का मुनाफा दो गुना बढ़कर 410.70 करोड़ रुपये हो गया है जो कि एक साल पहले 157 करोड़ रुपये था।

     

    comedy show banner
    comedy show banner