PKH Ventures के IPO का आज आखिरी दिन, इस तारीख को आपके खाते में आएंगे शेयर
PKH Ventrues IPO Last Date and Price Details एयरपोर्ट पर अलग-अलग सर्विस प्रोवाइड करने वाली कंपनी पीकेएच वेंचर्स ने 30 जून को आईपीओ का ऐलान किया था। कंपनी के आईपीओ का आज आखिरी दिन है जिसे दोपहर 12 बजे तक 41 फीसदी का सब्सक्रिप्शन मिल चुका है। इसमें खबर में जानिए कि कौन से निवेशकों ने आईपीओ को कितना सब्सक्राइब किया और आपके आकाउंट में कब तक आएंगे शेयर।
नई दिल्ली,बिजनेस डेस्क: भारत के विभिन्न हवाई अड्डों पर रेस्तरां, बार, फूड स्टॉल, लाउंज, पार्किंग इत्यादि जैसी विभिन्न सर्विस देने वाली पीकेएच वेंचर्स लिमिटेड (PKH Ventures Ltd) के इनिशियल पूब्लिक ऑफरिंग (आईपीओ) का आज तीसरा और आखिरी दिन है जो शाम 4:50 बजे बंद हो जाएगा।
कंपनी का आईपीओ ऑफर को आज 41 फीसदी सब्सक्राइब किया गया। आपको बता दें कि कंपनी ने अपना आईपीओ 30 जून से 4 जुलाई तक के लिए खोला है जिसका आज लास्ट डेट है।
किसने कितना किया सब्सक्राइब?
आईपीओ के सब्सक्रिप्शन को रिटेल, गैर संस्थागत निवेशकों (NIIS) और योग्य संस्थागत खरीदार (QIB) से समग्र रूप से अच्छी प्रतिक्रिया मिली।
खुदरा निवेशकों ने अपने हिस्से को 62 प्रतिशत और NIIS ने 89 प्रतिशत, QIB ने अपने हिस्से को 11 प्रतिशत सब्सक्राइब किया गया। वहीं कर्मचारी हिस्से को कोई सब्सक्रिप्शन नहीं मिला। बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी को आज दोपहर 11:55 पर ऑफर पर 2,56,32,000 शेयरों के मुकाबले 1,04,25,700 शेयरों के लिए बोलियां मिली।
कितनी मिली बोलियां?
खुदरा निवेशकों के हिस्से में इस खंड के लिए प्रस्ताव पर 89,71,200 शेयरों के मुकाबले 56,01,900 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।
गैर-संस्थागत निवेशकों के हिस्से को इस खंड के लिए प्रस्ताव पर 38,44,800 शेयरों के मुकाबले 34,35,000 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं। क्यूआईबी के हिस्से को इस खंड के लिए प्रस्ताव पर 1,28,16,000 शेयरों के मुकाबले 13,88,800 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।
कितना है प्राइस बैंड?
कंपनी ने इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 140 से 148 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया है। निवेशक न्यूनतम 100 इक्विटी शेयरों के लिए और उसके बाद 100 इक्विटी शेयरों के गुणकों में बोली लगा सकते हैं।
इस आईपीओ में कंपनी ने 18,258,400 शेयर फ्रैश इश्यू किया है तो वहीं 7,373,600 शेयर कंपनी के प्रोमोटर प्रवीण कुमार अग्रवाल ने ऑफर फॉर सेल के तहत जारी किया है। प्रवीण कुमार अग्रवाल के पास कंपनी के 63.69 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
इस दिन होगा शेयर लिस्ट
शुक्रवार, 7 जुलाई को कंपनी शेयर आवंटन का आधार तय करेगी और सोमवार, 10 जुलाई को रिफंड प्रक्रिया शुरू करेगी। वहीं मंगलवार, 11 जुलाई को शेयर, आवंटियों के डीमैट खातों में जमा किया जाएगा।
आपको बता दें कि बुधवार 12 जुलाई को पीकेएच वेंचर्स के शेयर एनएसई और बीएसई पर सूचीबद्ध होने की सबसे अधिक संभावना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।