इस महीने SBI बंद कर रही है ये दो स्कीम, निवेशकों को अब तक मिला है बंपर रिटर्न
SBI Deposit Scheme अगर आप भी कोई डिपॉजिट में इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो इस महीने एसबीआई बैंक के दो डिपॉजिट स्कीम बंद होने वाली है। आइए इस स्कीम के बारे में विस्तार से जानते हैं। इस स्कीम में आपको एफडी जितना ब्याज मिलेगा।

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। अगर आप भी किसी बैंक में अपनी जमा-पूंजी करना चाहते हैं तो आपके लिए ये बेहद महत्वपूर्ण खबर है। इस महीने भारत की सबसे बड़ी सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया आपके लिए दो डिपॉजिट स्कीम लॉन्च करने वाला है। इस स्कीम का नाम अमृत कलश और 'वीकेयर' है।इन दोनों स्कीम्स में आपको एफडी जितना इंटरेस्ट मिलेगा। अगर आप फिक्स्ड डिपॉजिट जितना ब्याज चाहते हैं तो आपको इस स्कीम में निवेश करना चाहिए।
वी-केयर स्कीम
एसबीआई की इस स्कीम में आप 5 साल या फिर उससे ज्यादा समय तक अपने पैसों को डिपॉजिट कर सकते हैं। इस पर आपको अतिरिक्त 50 बेसिस प्वाइंट मिलेंगे। आप इस स्कीम का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको 30 जून 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। 30 जून 2023 के बाद आप इस स्कीम का लाभ नहीं उठा पाएंगे। अगर इस समय तक इन्वेस्ट करते हैं तब ही आपको इसका फायदा मिलेगा।
अगर इस स्कीम में कोई सीनियर सिटीजन निवेश करते हैं तो सीनियर सिटीजन को आम जनता के मुकाबले 0.50 फीसदी का अतिरिक्त ब्याज मिलेगा। वहीं अगर आप 5 साल से ज्यादा समय तक निवेश करते हैं तब आपको 1 फीसदी या फिर उससे ज्यादा का ब्याज मिलेगा। लेकिन वहीं अगर आप 5 साल से पहले इस डिपॉजिट से पैसे निकालते हैं तो आपको कोई अतिरिक्त लाभ नहीं मिलेगा।
अमृत कलश स्कीम
एसबीआई की अमृत कलश स्कीम की लास्ट डेट 30 जून 2023 है। इसके बाद आप इसमें पैसा नहीं लगा पाएंगे। इसमें सीनियर सिटीजन को 7.60 फीसदी और आम जनता को 7.10 फीसदी का ब्याज मिलेगा। इसमें आपकी जमा की हुई राशि 400 दिन के बाद मैच्योर होगी। वहीं अगर आप 2 करोड़ रुपये से ज्यादा का डिपॉजिट करते हैं तब सीनियर सिटिजन को 7.60 फीसदी और पब्लिक को 7.1 फीसदी का इंटरेस्ट मिलेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।