Move to Jagran APP

SBI Special Deposit Scheme vs SBI Fixed Deposit: जानें किस स्कीम में मिल रहा कितना ब्याज

SBI fixed deposit भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने खुदरा जमाकर्ताओं के लिए platinum term deposits नाम से एक विशेष जमा योजना शुरू की है। 14 सितंबर तक 75 दिनों 75 सप्ताह और 75 महीने की अवधि के लिए term deposits पर 15 bps तक अतिरिक्त ब्याज लाभ मिल सकता है।

By NiteshEdited By: Published: Wed, 18 Aug 2021 01:00 PM (IST)Updated: Wed, 18 Aug 2021 02:39 PM (IST)
SBI Special Deposit Scheme vs SBI Fixed Deposit: जानें किस स्कीम में मिल रहा कितना ब्याज
SBI special deposit scheme vs SBI fixed deposit FD Latest interest rates

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने खुदरा जमाकर्ताओं के लिए platinum term deposits नाम से एक विशेष जमा योजना शुरू की है। ग्राहकों को अब 14 सितंबर तक 75 दिनों, 75 सप्ताह और 75 महीने की अवधि के लिए term deposits पर 15 bps तक अतिरिक्त ब्याज लाभ मिल सकता है।

loksabha election banner

SBI ने ट्वीट के जरिये बताया, 'यह प्लेटिनम जमा के साथ भारत की स्वतंत्रता के 75वें वर्ष का जश्न मनाने का समय है। SBI के साथ term deposits और Special Term Deposits पर विशेष लाभ। यह ऑफर 14 सितंबर 2021 तक वैध है।'

यह भी पढ़ें: आपके Aadhaar का कहीं गलत इस्तेमाल तो नहीं हुआ, घर बैठे ऐसे लगाएं पता

आम जनता के लिए SBI Platinum पर जमा ब्याज दरें

अवधि: प्लेटिनम 75 दिन

मौजूदा: 3.90%

प्रस्तावित: 3.95%

अवधि: प्लेटिनम 525 दिन

मौजूदा: 5.00%

प्रस्तावित: 5.10%

अवधि: Platinum 2250 दिन

मौजूदा: 5.40%

प्रस्तावित: 5.55%

SBI Platinum पर जमा वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दरें

अवधि: प्लेटिनम 75 दिन

मौजूदा: 4.40%

प्रस्तावित: 4.45%

अवधि: प्लेटिनम 525 दिन

मौजूदा: 5.50%

प्रस्तावित: 5.60%

अवधि: प्लेटिनम 2250 दिन

वरिष्ठ नागरिकों के लिए SBI की विशेष FD योजना

वी केयर नामक वरिष्ठ नागरिकों के लिए SBI की विशेष एफडी योजना वरिष्ठ नागरिकों को उनकी एफडी पर 5 साल और उससे अधिक की अवधि के लिए अतिरिक्त 30 bps ब्याज दर देती है। अगर कोई वरिष्ठ नागरिक स्पेशल FD स्कीम के तहत फिक्स्ड डिपॉजिट करता है तो FD पर लागू ब्याज दर 6.20 फीसद होगी।

यह भी पढ़ें: Mobile App के जरिये लोन लेने से फर्जीवाड़े की आशंका ज्यादा, इन बातों का रखें ख्याल

आम जनता के लिए SBI की नई FD ब्याज दरें

7 दिनों से 10 साल के बीच की SBI FD सामान्य ग्राहकों को 2.9% से 5.4% तक ब्याज देगी। इन जमाओं पर वरिष्ठ नागरिकों को 50 बीपीएस अतिरिक्त मिलेंगे। 2 करोड़ रुपये से कम की रिटेल FD पर SBI की बदली गई दरें 8 जनवरी 2021 से प्रभावी हैं।

यह भी पढ़ें: कोरोना महामारी की दूसरी लहर से एक करोड़ लोग हुए बेरोजगार, 97 प्रतिशत परिवारों की आय घटी: रिपोर्ट


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.