Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माल्‍या के किंगफिशर हाउस पर बैंकों का कब्जा

    By Test2 test2Edited By:
    Updated: Wed, 25 Feb 2015 02:16 AM (IST)

    विजय माल्या के नेतृत्व वाले यूबी ग्रुप से लोन की रकम वसूलने की खातिर भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) की अगुआई में 17 बैंकों के समूह ने किंगफिशर हाउस को कब्जे में ले लिया है।

    मुंबई । विजय माल्या के नेतृत्व वाले यूबी ग्रुप से लोन की रकम वसूलने की खातिर भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) की अगुआई में 17 बैंकों के समूह ने किंगफिशर हाउस को कब्जे में ले लिया है। इसकी अनुमानित कीमत करीब 100 करोड़ रुपये है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विले पार्ले में स्थित किंगफिशर हाउस 17 हजार वर्ग फुट में बना है। किंगफिशर एयरलाइंस पर बैंकों का 6,800 करोड़ रुपये लोन में बकाया है। संपत्ति को कब्जे में लेने का कदम लोन की राशि को वसूलने के प्रयासों के तहत उठाया गया है। एयरलाइन ने फरवरी 2013 से कर्ज चुकाना बंद कर दिया था। इसी के बाद वसूली की प्रक्रिया शुरू हुई थी। किंगफिशर हाउस एयरलाइन की प्रमुख प्रॉपर्टियों में से एक है।

    एयरलाइन की तरफ से बताया गया कि उसने किंगफिशर हाउस का कब्जा एसबीआइकैप ट्रस्टी को दे दिया है। यह किंगफिशर को सामूहिक रूप से कर्ज देने वाले बैंकों का ट्रस्टी है। कर्ज वसूलने के लिए बैंकों का अगला निशाना गोवा में बना किंगफिशर विला हो सकता है। इसका बाजार मूल्य 90 करोड़ के अंदर है।

    पढ़ें :

    किंगफिशर, आइडीबीआइ बैंक की सीबीआइ जांच

    माल्या की किंगफिशर सबसे बड़ी डिफॉल्टर