Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    FD Interest Rate: SBI ने अपने ग्राहकों को दिया दिवाली गिफ्ट, एफडी की ब्याज दरों में किया इजाफा

    FD Interest Rate आरबीआइ की ओर से रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद सभी कमर्शियल बैंक ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर रहे हैं। दिवाली से पहले देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआइ के द्वारा एफडी की ब्याज दरों को बढ़ाया गया है।

    By Abhinav ShalyaEdited By: Updated: Sat, 15 Oct 2022 11:19 AM (IST)
    Hero Image
    SBI increase interest rate for FD Below 2 Crore

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। अगर आप एफडी में निवेश करने की योजना बना रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India - SBI) ने एफडी की ब्याज दरों में 20 आधार अंक या 0.20 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। बैंक की वेबसाइट से अनुसार, नई ब्याज दरें दो करोड़ से कम की एफडी पर 15 अक्टूबर से लागू हो गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज ही शुरू करें अपना शेयर मार्केट का सफर, विजिट करें- https://bit.ly/3n7jRhX

    एसबीआइ ने एफडी की ब्याज दरों में करीब दो महीने के बाद बढ़ोतरी की है। ब्याज दरों में बढ़ोतरी 10 आधार अंक से लेकर 20 आधार अंक यानी 0.10 प्रतिशत से लेकर 0.20 के बीच की गई हैं।

    कितना होगा फायदा?

    एसबीआइ की वेबसाइट के मुताबिक, अब निवेशकों को 7 दिनों से लेकर 45 दिनों तक 2.90 प्रतिशत की जगह 3 प्रतिशत का ब्याज दिया जाएगा। इसी तरह 46 दिनों से लेकर 179 दिनों तक की एफडी पर अब 4 प्रतिशत का ब्याज दिया जाएगा, जो कि पहले 3.90 प्रतिशत था। 180 दिनों से लेकर 210 दिन तक एफडी पर अब ब्याज 4.55 प्रतिशत से बढ़कर 4.65 प्रतिशत हो गया है । बैंक की ओर से अब 211 दिनों से लेकर एक साल से कम की अवधि की एफडी पर ब्याज 4.60 प्रतिशत से बढ़ाकर 4.70 प्रतिशत कर दिया गया है।

    एक साल से अधिक और दो साल से कम की एफडी पर ब्याज दर 5.45 प्रतिशत से बढ़कर 5.6 प्रतिशत हो गया है। दो साल से अधिक और तीन साल से कम की एफडी पर अब 5.50 प्रतिशत की जगह 5.65 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा। तीन साल से अधिक पांच साल से कम की एफडी पर ब्याज अब 5.60 प्रतिशत से बढ़ाकर 5.80 प्रतिशत कर किया गया है। पांच साल से अधिक और 10 साल से कम की एफडी पर ब्याज 5.65 प्रतिशत से बढ़ाकर 5.85 प्रतिशत कर दिया गया है।

    आरबीआइ के बढ़ाई ब्याज दर

    आरबीआइ की ओर से महंगाई को काबू में करने के लिए पिछले पांच महीनों में ब्याज दरों में 1.90 प्रतिशत का इजाफा किया जा चुका है, जिसके बाद सभी कमर्शियल बैंक ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर रहे हैं।

    ये भी पढ़ें-

    दुनिया में मंदी की आहट के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था ने पकड़ी रफ्तार, सितंबर में निर्यात बढ़कर 35 बिलियन डॉलर हुआ

    Forex Reserve: थम गया लगातार गिरावट का सिलसिला, 204 मिलियन डॉलर बढ़कर 532 बिलियन हुआ विदेशी मुद्रा भंडार