Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Saria Price Today: घर बनाने का सपना सस्ते में करें साकार, कम हो गया सरिया का भाव

    By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav Shalya
    Updated: Sun, 23 Jul 2023 10:20 AM (IST)

    Saria Price Today सरिया की कीमतों में पिछले कुछ समय से लगातार कमी देखने को मिल रही है। इस कारण से घर बनाना पहले के मुकाबले काफी सस्ता हो गई है। पिछले साल अप्रैल में सरिया 80000 रुपये प्रति टन (बिना जीएसटी) मिल रहा था जबकि फिलहाल कीमतें 42 000 रुपये प्रति टन के करीब पहुंच गई है। (जागरण फाइल फोटो)

    Hero Image
    दिल्ली में सरिया (TMT 12MM) का रेट 47,700 रुपये प्रति टन चल रहा है।

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। अगर आप भी अपने घर का सपना सस्ते में पूरा करना चाहते हैं तो ये मौका आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है, क्योंकि देश में इस समय मानसून के चलते घर बनाने के लिए जरूरी सामान जैसे सरिया आदि की कीमत में गिरावट (Saria Price Fall) आई है, जिससे आपके घर के कंस्ट्रक्शन की लागत में कमी आ सकती है और आप पर आर्थिक बोझ कम होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देश में क्या है सरिया का भाव?

    घर के कंस्ट्रक्शन में सरिया एक बहुत अहम भूमिका निभाता है। घर बनाने की लागत एक बड़ा हिस्सा सरिया पर खर्च होता है। पिछले कुछ महीनों से इसकी कीमत में लगातार कमी देखने को मिल रही है और पिछले साल के मुकबाले कीमतें लगभग आधी रह गई हैं। ऐसे में आप घर बनवाने के दाम कम होने का इंतजार कर रहे हैं तो ये सुनहरा मौका हो सकता है।

    बिल्डिंग मैटेरियल्स के दाम बताने वाली वेबसाइट आयरनमार्ट के मुताबिक, 22 जुलाई को दिल्ली में सरिया (TMT 12MM) का रेट 47,700 रुपये प्रति टन चल रहा है। मुंबई में सरिया (TMT 12MM) 46,300 रुपये प्रति टन में मिल रहा है। कोलकाता में सरिया (TMT 12MM) का भाव 42,000 रुपये प्रति टन है। चेन्नई में सरिया (TMT 12MM) का रेट 47,800 रुपये प्रति टन है।

    कानपुर में सरिया (TMT 12MM) 48,100 रुपये प्रति टन मिल रहा है। गाजियाबाद में सरिया (TMT 12 MM) 48,400 रुपये प्रति टन में बिक रहा है। इंदौर में सरिया (TMT 12MM) का भाव 47,800 रुपये प्रति टन है। हैदराबाद में सरिया (TMT 12MM) 46,000 रुपये प्रति टन में बिक रहा है।

    (नोट: ऊपर दी गई कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं है। इसके अलावा शहर दर शहर सरिया की कीमतों में अंतर देखने को मिल सकता है।)

    80,000 रुपये प्रति टन तक पहुंच गई थी कीमतें

    पिछले साल अप्रैल के आसपास सरिया की कीमत में काफी तेजी देखने को मिली थी और देश के अलग-अलग हिस्सों में ये 80,000 रुपये प्रति टन पर पहुंच गई थी।

    सीमेंट की क्या है कीमत?

    सरिया के साथ घर में सीमेंट की भूमिका होती है। सीमेंट के भाव ग्रेड आदि के हिसाब से तय होते हैं। देश में सीमेंट की बोरी 270 रुपये से लेकर 440 रुपये में मिल रही है।