Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samhi Hotel समेत आज इस कंपनी का भी खुल रहा है आईपीओ, जानिए कितना है प्राइस बैंड और ऑफर साइज

    IPO इस महीने भी कई कंपनी अपना आईपीओ खोल रहा है। इन आईपीओ में शेयर बाजार के निवेशक निवेश कर सकते हैं। अगर आप भी शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो आपको बता दें कि आज Samhi Hotel और Zaggle Prepaid Ocean Services का आईपीओ निवेशकों के लिए खुलेगा। आइए कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड जानते हैं? (जागरण फाइल फोटो)

    By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Thu, 14 Sep 2023 08:50 AM (IST)
    Hero Image
    Samhi Hotel समेत आज इस कंपनी का भी खुल रहा है आईपीओ

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। आज भी दो कंपनी निवेशकों के लिए अपना आईपीओ खोल रहे हैं। अगर आप भी शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो आपको बता दें कि Samhi Hotel और Zaggle Prepaid Ocean Services का आईपीओ खुल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइए, इन कंपनी के आईपीओ के प्राइस बैंड और अन्य जानकारी के बारे में विस्तार से जानते हैं।

    Samhi Hotel का आईपीओ

    सामही होटल का आईपीओ 14 सितंबर 2023 से 18 सितंबर 2023 तक खुलेगा। कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 119 रुपये से 129 रुपये प्रति शेयर है। कंपनी के एक शेयर का फेस वैल्यू 1 रुपये है। कंपनी का आईपीओ एंकर निवेशकों के लिए कल खुल गया था। एंकर निवेशकों के जरिये 616.50 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

    कंपनी के एंकर निवेशकों में विदेशी निवेशकों और घरेलू संस्थान शामिल है। कंपनी ने 1.35 करोड़ शेयरों को ऑफर फॉर सेल के लिए पेश किया है। कंपनी इस आईपीओ के जरिये 1,370.10 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान बना रहे हैं।

    ये भी पढ़ें - क्या है IPO, जिसमें निवेश कर पा सकते हैं मल्टीबैगर रिटर्न

    कंपनी आईपीओ से जुटाए राशि का इस्तेमाल लोन के भुगतान और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगा। कंपनी के शेयर 27 सितंबर 2023 को स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई और एनएसई) पर लिस्ट होंगे। आपको बता दें कि जेएम फाइनेंशियल और कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी आईपीओ के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं।

    Zaggle Prepaid Ocean Services आईपीओ

    फिनटेक कंपनी जैगल प्रीपेड ओशन सर्विसेज लिमिटेड का आईपीओ 14 सितंबर 2023 से 18 सितंबर 2023 तक खुलेगा। कंपनी ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड  156 रुपये-164 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी का आईपीओ कल एंकर निवेशकों के लिए खुला था। एंकर निवेशकों के जरिये कंपनी ने 253.52 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

    ऑफर फॉर सेल के लिए कंपनी ने 174 करोड़ रुपये पेश किये हैं। कंपनी इस आईपीओ के जरिये अर्जित धन का इस्तेमाल सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने और लोन चुकाने के लिए करेगी। 

    ये भी पढ़ें - IPO क्या है और इसमें कैसे किया जाता है निवेश, जानिए इससे जुड़े आपके हर सवाल का जवाब