1211 करोड़ रूपये में बिकी सहारा की जमीन
सुप्रीम कोर्ट से सहारा ग्रुप को मिली घरेलू संपत्ति बेचने की इजाजत के बाद आज सहारा समूह ने गुड़गांव में 185 एकड़ जमीन एम3एम इंडिया को 1211 करोड़ रूपये में बेच दी। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को सहारा समूह को 2710 करोड़ रुपये की चार घरेलू संपत्तियां
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट से सहारा ग्रुप को मिली घरेलू संपत्ति बेचने की इजाजत के बाद आज सहारा समूह ने गुड़गांव में 185 एकड़ जमीन एम3एम इंडिया को 1211 करोड़ रूपये में बेच दी। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को सहारा समूह को 2710 करोड़ रुपये की चार घरेलू संपत्तियां बेचने की अनुमति दी थी।
मंगलवाल को सहारा ग्रुप ने अपने प्रमुख सुब्रत राय की रिहाई के लिए सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाई थी। कंपनी ने रिहाई की रकम का इंतजाम करने के लिए लंदन व न्यूयार्क के तीनों होटलों के लिए जूनियर लोन लेने की भी इजाजत मांगी थी। इसे कोर्ट ने सेबी द्वारा एस्क्रू करार देखे जाने तक टाल दिया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।