Sacheerome IPO: लिस्ट होते ही कमाई कराएगा यह आईपीओ! GMP में अच्छा उछाल, चेक करें इश्यू प्राइस और लॉट साइज
Sacheerome IPO Sacheerome आईपीओ के शेयरों को एनएसई SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट किया जाएगा। यह आईपीओ 61.62 करोड़ रुपये का बुक-बिल्डिंग इश्यू है जिसमें पूरी तरह से 60.41 लाख शेयरों का नया इश्यू शामिल है। इश्यू बंद होने के एक दिन बाद शेयरों का अलॉटमेंट 12 जून को किए जाने का प्रस्ताव है।

नई दिल्ली। शेयर बाजार में आज भी तेजी के साथ कारोबार हो रहा है, और इस बीच आज से एक और आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। Sacheerome का पब्लिक इश्यू 9 जून से 11 जून तक खुला रहेगा। इस SME इश्यू का लक्ष्य 60.41 लाख इक्विटी शेयरों के नए इश्यू के माध्यम से 61.62 करोड़ रुपये जुटाना है। कंपनी के शेयरों को एनएसई SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट किया जाएगा। आइये आपको बताते हैं इस आईपीओ का प्राइस बैंड, ग्रे मार्केट प्राइस और संभावित लिस्टिंग डेट क्या है।
IPO प्राइस बैंड और लॉट साइज
Sacheerome के आईपीओ का प्राइस बैंड 96 रुपये से 102 रुपये प्रति शेयर है, और न्यूनतम लॉट साइज 1,200 शेयर है। ऐसे में रिटेल इन्वेस्टर्स को एक लॉट खरीदने के लिए हायर प्राइस बैंड के साथ 1,22,400 रुपये का निवेश करना होगा। Sacheerome आईपीओ 61.62 करोड़ रुपये का बुक-बिल्डिंग इश्यू है, जिसमें पूरी तरह से 60.41 लाख शेयरों का नया इश्यू शामिल है।
कंपनी ने नेट इश्यू साइज का 11.47 लाख (14.78%) क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए और 8.61 लाख शेयर (11.1%) नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व रखा है। इसके अलावा, 20.1 लाख शेयर (25.9%) रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित हैं।
अलॉटमेंट, लिस्टिंग डेट और GMP
खास बात है कि इश्यू बंद होने के एक दिन बाद शेयरों का अलॉटमेंट 12 जून को किए जाने का प्रस्ताव है, 16 जून को इस आईपीओ की लिस्टिंग होने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें- IGL ने 1 रुपए घटाए CNG के दाम, सोमवार सुबह 6 बजे से लागू होगी नई कीमत
इन्वेस्टरगेन के अनुसार, Sacheerome आईपीओ के लिए आज ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 30 रुपये दिखा रहा है, और यह 29.41% प्रति शेयर के संभावित प्रीमियम पर 132 रुपये लिस्टिंग को दर्शाता है। हालांकि, ग्रे मार्केट प्रीमियम सिर्फ एक अनुमान है, यह आधिकारिक डाटा नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।