IGL ने 1 रुपए घटाए CNG के दाम, सोमवार सुबह 6 बजे से लागू होगी नई कीमत
CNG price cut सीएनजी गाड़ियां चलाने वालों के लिए अच्छी खबर है। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने CNG के दाम में 1 रुपए प्रति किलो की कटौती कर दी है। हालांकि ये कटौती फिलहाल सिर्फ करनाल के लिए की गई है। करनाल में एक किलो सीएनजी की कीमत अब घटकर 83.43 रुपए हो गई है जो पहले 84.43 रुपए प्रति किलो थी।

नई दिल्ली। अगर आप सीएनजी गाड़ी का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने सीएनजी की कीमतों में कमी करने की शुरुआत कर दी है। IGL ने हरियाणा के करनाल में सीएनजी की कीमतों में 1 रुपए प्रति किलो की कमी की है। करनाल में अब एक किलो सीएनजी 83.43 रुपए में आएगी। अन्य शहरों में सीएनजी की कीमतों में फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया गया है। बता दें, बीते दिनों सरकार ने नेचुरल गैस की कीमत में कमी की थी, इस के बाद से ही सीएनजी के दामों में कमी आने का अनुमान जताया जा रहा था।
ATTENTION PLEASE: The retail selling price of CNG in Karnal district is being reduced by ₹1 per kg to ₹83.43 per kg, with effect from 6:00 AM on Monday, 9th June 2025.#CNGPriceUpdate #Karnal #IGL
— Indraprastha Gas Limited (@IGLConnect) June 8, 2025
सीएनजी और पीएनजी दोनों ही नेचुरल गैस से बनाई जाती हैं। बीते दिनों सरकार ने ओएनजीसी को नीलामी के बिना आवंटित क्षेत्रों से नेचुरल गैस की कीमत 6.75 डॉलर प्रति मिलियन ब्रिटिश थर्मल यूनिट (एमएमबीटीयू) से घटाकर 6.41 डॉलर कर दी थी। यह कमी अप्रैल 2023 में सरकार द्वारा ऐसी गैस की कीमत तय करने के लिए एक नए फॉर्मूले को लागू करने के बाद पहली बार हुई थी।
नेचुरल गैस की कीमतों में 5 फीसदी की कमी हुई थी, लेकिन विशेषज्ञों ने पहले ही अनुमान जता दिया था कि गैस वितरक कंपनियां पूरी कटौती उपभोक्ताओं को पास ऑन नहीं करेंगी। दरअसल, कंपनियां पहले से इनपुट लागत में वृद्धि के दबावों से जूझ रही थीं। माना जा रहा है कि इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड जल्द ही अन्य शहरों में भी सीएनजी के दामों में कमी का ऐलान कर सकती है।
फिलहाल आपके शहर में क्या है CNG का दाम?
शहर दाम
दिल्ली 77.09
नोएडा 85.7
ग्रेटर नोएडा 85.7
गाजियाबाद 85.7
मुजफ्फरनगर 87.08
मेरठ 87.08
शामली 87.08
गुरूग्राम 83.12
रेवाड़ी 83.7
करनाल 83.43
कैथल 84.43
कानपुर 89.92
हमीरपुर 89.92
फ़तेहपुर 89.92
अजमेर 86.94
पाली 86.94
दिल्ली 89.016
नोएडा 89.38
ग्रेटर नोएडा 89.74
गाजियाबाद 90.10
मुजफ्फरनगर 90.47
मेरठ 90.83
शामली 91.20
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।