27 रुपये तक डिविडेंड पाने का आखिरी मौका, चेक करें टाटा इन्वेस्ट समेत इन बड़ी कंपनीज की रिकॉर्ड डेट
Dividend Alert Today टाटा इन्वेस्ट एशियन पेंट्स और इंडियन बैंक में डिविडेंड पाने का आज आखिरी दिन है क्योंकि कंपनी ने 10 जून रिकॉर्ड डेट के तौर पर फिक्स की है। इसके अलावा टाटा ग्रुप की 3 बड़ी कंपनियां ट्रेंट टाटा एलेक्सी और टाटा केमिकल के शेयरों में डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 12 जून है।

नई दिल्ली। शेयर बाजार, शुक्रवार की जबरदस्त तेजी के बाद फिर से बढ़त के साथ खुलने के लिए तैयार है। खास बात है कि आज कई शेयरों में डिविडेंड पाने का आखिरी मौका है, क्योंकि 10 जून को इंडियन बैंक, टाटा इन्वेस्ट और एशियन पेंट्स में डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट है, इसलिए अगर आप आज इन कंपनी के शेयरों को खरीदते हैं तो 10 से 27 रुपये तक का डिविडेंड पाने के हकदार होंगे।
आइये आपको बताते हैं कि आने वाले 3 दिनों में किन शेयरों में डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट क्या होगी और ये कंपनीज प्रति शेयर पर कितने रुपये का डिविडेंड देंगी।
डिविडेंड की रकम और रिकॉर्ड डेट
Indian Bank ने अपने पात्र शेयरधारकों को प्रति शेयर 16.25 रुपये का डिविडेंड देने का ऐलान किया है और इसकी रिकॉर्ड डेट 10 जून तय की है, इसलिए अगर आज आप यह बैंक शेयर खरीदते हैं तो डिविडेंड के लिए पात्र होंगे।
टाटा ग्रुप की कंपनी Tata Invest ने प्रति शेयर 27 रुपये का डिविडेंड देने का ऐलान किया है, इसकी रिकॉर्ड डेट भी 10 जून है।
देश की दिग्गज पेंट कंपनी Asian Paints ने 20.55 रुपये डिविडेंड के लिए 10 जून रिकॉर्ड डेट तय की है।
Vesuvius India Limited और JCHAC ने भी क्रमशः 1 व 15 रुपये डिविडेंड देने का ऐलान किया है, और रिकॉर्ड डेट 10 जून फिक्स की है।
इसके अलावा, टाटा ग्रुप की 3 बड़ी कंपनियां ट्रेंट, टाटा एलेक्सी और टाटा केमिकल के शेयरों में डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 12 जून है।
क्या होती है रिकॉर्ड डेट?
डिविडेंड बांटने के लिए हर कंपनी रिकॉर्ड डेट (Record Date) तय करती है। दरअसल, यह एक ऐसी तारीख होती है जिस दिन कंपनी, डिविडेंड या बोनस शेयर या स्टॉक स्प्लिट, के लिए शेयरधारकों की पात्रता तय करती है। अगर रिकॉर्ड डेट के दिन किसी कंपनी का शेयर, किसी व्यक्ति के डीमैट अकाउंट में होता है तो वह डिविडेंड व अन्य लाभ पाने का हकदार होता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।