Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    27 रुपये तक डिविडेंड पाने का आखिरी मौका, चेक करें टाटा इन्वेस्ट समेत इन बड़ी कंपनीज की रिकॉर्ड डेट

    Updated: Mon, 09 Jun 2025 09:06 AM (IST)

    Dividend Alert Today टाटा इन्वेस्ट एशियन पेंट्स और इंडियन बैंक में डिविडेंड पाने का आज आखिरी दिन है क्योंकि कंपनी ने 10 जून रिकॉर्ड डेट के तौर पर फिक्स की है। इसके अलावा टाटा ग्रुप की 3 बड़ी कंपनियां ट्रेंट टाटा एलेक्सी और टाटा केमिकल के शेयरों में डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 12 जून है।

    Hero Image
    टाटा इन्वेस्ट समेत कई कंपनियां डिविडेंड देने जा रही है।

    नई दिल्ली। शेयर बाजार, शुक्रवार की जबरदस्त तेजी के बाद फिर से बढ़त के साथ खुलने के लिए तैयार है। खास बात है कि आज कई शेयरों में डिविडेंड पाने का आखिरी मौका है, क्योंकि 10 जून को इंडियन बैंक, टाटा इन्वेस्ट और एशियन पेंट्स में डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट है, इसलिए अगर आप आज इन कंपनी के शेयरों को खरीदते हैं तो 10 से 27 रुपये तक का डिविडेंड पाने के हकदार होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइये आपको बताते हैं कि आने वाले 3 दिनों में किन शेयरों में डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट क्या होगी और ये कंपनीज प्रति शेयर पर कितने रुपये का डिविडेंड देंगी।

    डिविडेंड की रकम और रिकॉर्ड डेट

    Indian Bank ने अपने पात्र शेयरधारकों को प्रति शेयर 16.25 रुपये का डिविडेंड देने का ऐलान किया है और इसकी रिकॉर्ड डेट 10 जून तय की है, इसलिए अगर आज आप यह बैंक शेयर खरीदते हैं तो डिविडेंड के लिए पात्र होंगे।

    टाटा ग्रुप की कंपनी Tata Invest ने प्रति शेयर 27 रुपये का डिविडेंड देने का ऐलान किया है, इसकी रिकॉर्ड डेट भी 10 जून है।

    देश की दिग्गज पेंट कंपनी Asian Paints ने 20.55 रुपये डिविडेंड के लिए 10 जून रिकॉर्ड डेट तय की है।

    Vesuvius India Limited और JCHAC ने भी क्रमशः 1 व 15 रुपये डिविडेंड देने का ऐलान किया है, और रिकॉर्ड डेट 10 जून फिक्स की है।

    इसके अलावा, टाटा ग्रुप की 3 बड़ी कंपनियां ट्रेंट, टाटा एलेक्सी और टाटा केमिकल के शेयरों में डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 12 जून है।

    क्या होती है रिकॉर्ड डेट?

    डिविडेंड बांटने के लिए हर कंपनी रिकॉर्ड डेट (Record Date) तय करती है। दरअसल, यह एक ऐसी तारीख होती है जिस दिन कंपनी, डिविडेंड या बोनस शेयर या स्टॉक स्प्लिट, के लिए शेयरधारकों की पात्रता तय करती है। अगर रिकॉर्ड डेट के दिन किसी कंपनी का शेयर, किसी व्यक्ति के डीमैट अकाउंट में होता है तो वह डिविडेंड व अन्य लाभ पाने का हकदार होता है।

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है. चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजर जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें.)