Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dollar Vs Rupee: कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया हुआ मजबूत, 19 पैसे बढ़त पर हुआ बंद

    By AgencyEdited By: Priyanka Kumari
    Updated: Fri, 22 Sep 2023 09:50 PM (IST)

    Dollar Vs Rupee Today आज के कारोबारी सत्र में डॉलर के मुकाबले रुपया 19 पैसे की बढ़त के साथ बंद हुआ है। आज भारतीय करेंसी 82.94 पर बंद हुआ। बीते दिन गुरुवार के सत्र में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 83.13 पर बंद हुआ। आज शेयर बाजार के दोनों स्टॉक एक्सचेंज गिरावट के साथ बंद हुए हैं। (जागरण फाइल फोटो)

    Hero Image
    कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया हुआ मजबूत

     नई दिल्ली, एजेंसी। कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन यानी शुक्रवार के सत्र में रुपया 19 पैसे की बढ़त के साथ बंद हुआ है। भारतीय करेंसी के मबजूत होने की वजह है कि जेपी मॉर्गन बॉन्ड इंडेक्स में भारत को शामिल करने का फैसला लिया है। इस फैसले ने निवेशकों की धारणा को मजबूत कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि जेपी मॉर्गन चेज़ एंड कंपनी के भारतीय सरकारी बांड को अपने बेंचमार्क उभरते बाजार सूचकांक में शामिल करने के फैसले से भारत के डेट बाजार और वैश्विक निवेशकों पर दूरगामी प्रभाव पड़ने की उम्मीद है।

    रुपया हुआ मजबूत

    आज अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में भारतीय करेंसी 82.75 पर खुली और दिन के कारोबार में 82.97 के निम्नतम स्तर को छू गई। अंत में रुपया पिछले बंद के मुकाबले 19 पैसे बढ़कर 82.94 पर बंद हुआ। गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 83.13 पर बंद हुआ।

    व्यापारियों ने कहा कि प्रमुख वैश्विक बांड सूचकांक में भारत के शामिल होने से देश के डेट मार्केट में विदेशी निवेश बढ़ने के द्वार खुलेंगे। विश्लेषकों को उम्मीद है कि प्रमुख वैश्विक बांड इंडेक्स में भारत के शामिल होने से 18-21 महीनों में डेट में 20-25 अरब अमेरिकी डॉलर का प्रवाह होगा।

    एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसंधान विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा

    बीते सप्ताह में भारतीय रुपये ने बेहतर प्रदर्शन किया और वैश्विक बॉन्ड सूचकांक में भारत के बॉन्ड को शामिल करने के बाद तीन सप्ताह की गिरावट के बाद इसमें सुधार हुआ। हालांकि प्रवाह अगले साल आएगा, लेकिन स्थानीय रुपये पर भावनात्मक प्रभाव देखा गया है।

    फिनरेक्स ट्रेजरी एडवाइजर्स एलएलपी के ट्रेजरी प्रमुख और कार्यकारी निदेशक अनिल कुमार भंसाली ने कहा कि सोमवार को रुपया 82.70 से 83.20 के दायरे में रहने की उम्मीद है क्योंकि बाजार यूरो जर्मन आईएफओ जलवायु सूचकांक डेटा का इंतजार कर रहा है, जो एकमात्र प्रमुख डेटा है।

    इस बीच, डॉलर इंडेक्स के अनुसार डॉलर 0.24 प्रतिशत बढ़कर 105.63 पर पहुंच गया। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.79 प्रतिशत बढ़कर 94.04 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

    भारतीय शेयर बाजार में गिरावट

    आज बीएसई सेंसेक्स 221.09 अंक या 0.33 प्रतिशत बढ़कर 66,009.15 पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई निफ्टी 68.10 अंक या 0.34 प्रतिशत गिरकर 19,674.25 पर आ गया। एक्सचेंज डेटा के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुक्रवार को 1,326.74 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।