Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dollar vs Rupee: जेपी मॉर्गन के फैसले के बाद मजबूत हुआ रुपया, शुरुआती कारोबार में 38 पैसे की हुई बढ़त

    By AgencyEdited By: Gaurav Kumar
    Updated: Fri, 22 Sep 2023 11:57 AM (IST)

    जेपी मॉर्गन के फैसले के बाद डॉलर के मुकाबले रुपया तेजी से मजबूत हुआ। शुक्रवार 22 सितंबर को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 38 पैसे बढ़कर 82.75 पर कारोबार कर रहा है। जानिए आज कितने स्तर पर खुला रुपया और क्या रही आज डॉलर इंडेक्स की चाल जानिए क्या है जेपी मॉर्गन का फैसला। पढ़िए क्या है पूरी खबर।

    Hero Image
    शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 38 पैसे की भारी बढ़त के साथ 82.75 पर ट्रेड कर रहा है।

    नई दिल्ली, एजेंसी: आज सुबह दुनिया के सबसे बड़े बैंक जेपी मॉर्गन के आए फैसले के बाद भारतीय करेंसी रुपये में जबरदस्त मजबूती देखने को मिली है। शुक्रवार 22 सिंतबर को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 38 पैसे की भारी बढ़त के साथ 82.75 पर ट्रेड कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विदेशी मुद्रा व्यापारियों के मुताबिक जेपी मॉर्गन के भारत सरकार के बांड को अपने बेंचमार्क उभरते बाजार सूचकांक में शामिल करने के फैसले से भारत के ऋण बाजार और वैश्विक निवेशकों पर दूरगामी प्रभाव पड़ने की उम्मीद है।

    आज इस स्तर पर खुला रुपया

    इंटरबैंक फॉरेंन एक्सचेंज पर आज रुपया, 82.75 पर मजबूत होकर खुला, जो पिछले बंद से 38 पैसे की बढ़त है। गुरुवार को रुपया एक सीमित दायरे में मजबूत होकर डॉलर के मुकाबले 2 पैसे गिरकर 83.13 पर बंद हुआ था।

    समाचार एजंसी पीटीआई को सीआर फॉरेक्स एडवाइजर्स के एमडी अमित पबारी ने कहा कि

    जेपी मॉर्गन बांड इंडेक्स में भारत को शामिल करने से रुपये पर अनुकूल प्रभाव पड़ा है, एनडीएफ बाजारों में मुद्रा में लगभग 0.42 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और यह 82.80 के स्तर पर पहुंच गई है।

    क्या है डॉलर इंडेक्स का हाल?

    6 करेंसी की तुलना डॉलर के मुकाबले करने वाला डॉलर इंडेक्स 0.12 प्रतिशत बढ़कर 105.48 पर पहुंच गया। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.61 प्रतिशत बढ़कर 93.87 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।

    एक्सचेंज डेटा के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) ने गुरुवार को पूंजी बाजार में 3,007.36 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

     

    comedy show banner
    comedy show banner