Move to Jagran APP

Rupee vs Dollar: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 51 पैसे टूटा रुपया, अब तक के सबसे निचले स्तर 80.47 पर

Rupee vs Dollar अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया है। फेडरल रिजर्व ने मुद्रास्फीति से निपटने के लिए ब्याज दरों में 75 आधार अंकों की एक और आक्रामक वृद्धि की है। इसके बाद कई देशों की करेंसी दबाव में हैं।

By Siddharth PriyadarshiEdited By: Published: Thu, 22 Sep 2022 10:51 AM (IST)Updated: Thu, 22 Sep 2022 10:51 AM (IST)
Rupee vs Dollar: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 51 पैसे टूटा रुपया, अब तक के सबसे निचले स्तर 80.47 पर
Rupee declines 51 paisa to all-time low of 80.47 against US dollar

मुंबई, बिजनेस डेस्क। अमेरिकी फेडरल रिजर्व (US Fed) की ब्याज दरों में वृद्धि के बाद दुनिया भर के बाजारों में उथल-पुथल का माहौल है। फेड के आक्रामक रुख से बाजार सहमे हुए हैं। फेडरल रिजर्व के कठोर फैसले के बाद भारतीय रुपया गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले नए रिकॉर्ड निचले स्तर (Rupee at Record Low) पर पहुंच गया। गुरुवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 51 पैसे टूटकर अब तक के सबसे निचले स्तर 80.47 रुपये पर आ गया।

loksabha election banner

इंटरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 80.47 पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद से 51 पैसे नीचे था। शुरुआती सौदों में रुपया 80.27 पर खुला और 80.47 डॉलर प्रति डॉलर के रिकॉर्ड निचले स्तर को छू गया। विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि विदेशी बाजार में अमेरिकी मुद्रा की मजबूती, घरेलू शेयर बाजार में नरम रुख, जोखिम भरे मूड और कच्चे तेल की कीमतों में मजबूती का असर रुपये पर दिखाई दिया।

डॉलर के मुकाबले बुधवार को रुपया 22 पैसे की गिरावट के साथ 79.96 पर बंद हुआ था।

यूएस फेड ने बढ़ाईं ब्याज दरें

यूएस फेड ने ब्याज दरों में 75 आधार अंकों की बढ़ोतरी करके 3-3.25% कर दिया। यह लगातार तीसरी बार है जब फेड ने 75 आधार अंकों की बढ़ोतरी की है। फेड अध्यक्ष जेरोम पॉवेल ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुद्रास्फीति पर काबू पाने के लिए फेड की प्रतिबद्धता को दोहराया। डॉलर की व्यापक मजबूती को देखते हुए भारतीय रिजर्व बैंक भी दरों को संशोधित करने पर विचार कर सकता है। आज रुपया 80.10 से 80.50 की रेंज में बने रहने की उम्मीद है।

डॉलर इंडेक्स में बढ़त

इस बीच, डॉलर इंडेक्स जो छह मुद्राओं की एक टोकरी के मुकाबले ग्रीनबैक की ताकत का अनुमान लगाता है, 0.88 प्रतिशत बढ़कर 111.61 पर पहुंच गया। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.49 प्रतिशत बढ़कर 90.27 डॉलर प्रति बैरल हो गया।

घरेलू इक्विटी बाजार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 166.77 अंक या 0.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,290.01 पर कारोबार कर रहा था, जबकि एनएसई निफ्टी 41.15 अंक या 0.23 प्रतिशत गिरकर 17,677.20 पर था। विदेशी संस्थागत निवेशक बुधवार को पूंजी बाजार में शुद्ध विक्रेता बनाए रहे । एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार 461.04 करोड़ रुपये के शेयर उतारे।

ये भी पढ़े- 

बास्केट भर चाहिए मुनाफा तो ऑप्शन ट्रेडिंग है बेहतर विकल्प #AiseHotiHaiOptionsTrading

म्यूचुअल फंड्स में भी संभलकर करें निवेश; पहले समझें ये जोखिम, फिर करें फायदे का सौदा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.