दो हजार के नोट वापस लेने से नई ऊंचाइयों को छू सकता है Bank Nifty? जारी रह सकती है बैंकिंग शेयरों में तेजी
Share Market 2000 का नोट चलन से बाहर किए जाने के बाद जानकार बैंक निफ्टी में तेजी के संभावना जता रहे हैं। सरकारी बैंकों के नतीजे अच्छे रहने का फायदा भी बैंकिंग इंडेक्स को मिलेगा। (जागरण - फाइल फोटो)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India- RBI) की ओर से 2000 रुपये के नोट को चलन से बाहर करने की घोषणा कर दी गई है। साथ ही कहा गया है कि जिनके पास भी ये नोट वे 30 सितंबर 2023 तक अपने नोट को बैंक से जाकर बदल सकते हैं।
2000 रुपये के नोट बैन को शेयर मार्केट के जानकार एक अच्छा कदम बता रहे हैं। इससे शेयर बाजार में बढ़त होने की संभावना जताई जा रही है।
क्यों होगा शेयर बाजार को फायदा?
शेयर बाजार के जानकारों का कहना है कि 2000 रुपये के नोट चलन से बाहर करने का फैसला बैंकों के अच्छा साबित होने वाला है क्योंकि इससे टियर-2 और टियर-3 शहरों से डिपॉजिट की संख्या में इजाफा देखने को मिल सकता है। इससे बैंकिंग शेयरों में उछाल देखा जा सकता है। मौजूद समय में सरकारी और निजी बैंकों द्वारा पेश किए जाने वाले दमदार नतीजों से भी बैंकिंग स्टॉक्स को सहारा मिलेगा।
अहम लेवल पर खड़ा बाजार
मौजूदा समय की बात करें तो बैंकिंग इंडेक्स बेहद अहम लेवल पर खड़ा हुआ है। शुक्रवार के सत्र में ये 44,000 के लेवल के पास बंद हुआ था। ऐसे में जानकार मान रहे हैं कि आने वाले समय में बैंक निफ्टी नई ऊंचाइयों को छू सकता है।
सेबी (SEBI) पंजीकृत बाजार विशेषज्ञ डीके अग्निहोत्री ने बाताया कि 2000 के नोट बंद होने से बैंकों में लिक्विडिटी बढ़ सकती है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB), पंजाब नेशनल बैंक (PNB), पंजाब एंड सिंध बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BoM), केनरा बैंक (Canara Bank) और बैंक ऑफ इंडिया (BoI) जैसे सभी सरकारी बैंकों के नतीजे चौथी तिमीही में अच्छे रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।