Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक फोन कॉल पर फटाफट मिलेंगी कई सुविधाएं, बड़े काम का है SBI का ये टोल-फ्री नंबर

    देश के सबसे बैंक एसबीआई ने अपने ग्राहकों के लिए राहत का एलान किया है। अब एसबीआई के ग्राहक फोन से अपना बैंक स्टेटमेंटर कॉल करके मंगवा सकते हैं। अब एसबीआई के ग्राहकों को ब्रांच में जाने की जरूरत नहीं होगी घर बैठे ही काम हो जाएगा।

    By Gaurav KumarEdited By: Gaurav KumarUpdated: Sat, 20 May 2023 10:24 PM (IST)
    Hero Image
    Many facilities will be available immediately on a phone call, this toll-free number of SBI is of great use

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क: देश की सबसे बड़ी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने ग्राहकों की सुविधा का ध्यान रखते हुए समय-समय पर कुछ न कुछ अपडेट लेकर आती रहती है। इनमें से ज्यादा तर ग्राहकों को इन तरीकों के बारे में नहीं पता होता।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक ऐसा ही तरीका है घर बैठे अपने बैंक स्टेटमेंट चेक करने का तरीका। जी हां एसबीआई के ग्राहक अब अपनी सुविधा के अनुसार घर बैठे अपने फोन के जरिए अपने खाते का स्टेटमेंट फोन पर मंगवा सकते हैं। अब स्टेट बैंक के ग्राहकों को ब्रांच में जाने की जरूरत नहीं होगी।

    कैसे ले स्टेटमेंट की जानकारी ?

    अगर आप एसबीआई के ग्राहक हैं तो आपके लिए बैंक ने कुछ नंबर जारी किए हैं, जिन पर आपको रिक्वेस्ट जेनरेट करने के लिए कॉल करना होगा जिसके बाद कुछ ही देर में आपके ईमेल पर आपका स्टेटमेंट आपको मिल जाएगा। आपको बस बैंक के टोल फ्री नंबर 1800 1234 या 1800 2100 पर कॉल कर सकते है।

    इसके बाद आपको बैलेंस अमाउंट जानने के लिए 1 दबाना होगा। इसके आप अपने बैंक अकाउंट के आखिरी चार नंबर दर्ज करें। इसके बाद खाते की जानकारी के लिए 2 दबाएं।

    एसबीआई के यूजर्स को अपने बैंक स्टेटमेंट के लिए टाइम पीरियड का चुनाव करना होगा। ग्राहक के चुनाव करते ही बैंक के द्वारा आपके रजिस्टर ईमेल आईडी पर बैंक स्टेटमेंट की जानकारी भेज दी जाएगी।

    21 सदीं के बैंक

    आपको याद होगा की पहले बैंक के हर छोटे- बड़े काम के लिए आपको अपने बैंक के ब्रांच में जाना होता था। लेकिन साल दर साल प्राइवेट सेक्टर के बैंक के साथ धीरे-धीरे सरकारी बैंक ने भी समय की मांग समझते हुए डिजिटलाइजेशन पर ध्यान केंद्रीत करने लगी।

    पहले लोगों को पैसे निकालने के लिए भी बैंकों की लंबी लाइनों में लगना पड़ता था लेकिन अब सब यूपीआई और एटीएम कोर्ड के जरीए पेमेंट करते हैं। तकनीकी में बेहतरी से ग्राहकों को अब बैंकिंग सेवा में बहुत सुविधा प्रदान हई है।

    पिछले दस सालों में डिजिटलाइजेशन का बैंकिंग सेक्टर पर काफी प्रभाव पड़ा है। बैंक और उनके ग्राहकों के बीच संबंध और गहरा हो रहा है और चीजे जटिल होने के स्थान पर सरल तरीके से हो रही है।