जन धन योजना में जमा हुए 1,500 करोड़ रुपये
प्रधानमंत्री जन धन योजना यानी पीएमजेडीवाई के तहत खुले खातों में अब तक लगभग 1,500 करोड़ रुपये जमा हो चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2
नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो। प्रधानमंत्री जन धन योजना यानी पीएमजेडीवाई के तहत खुले खातों में अब तक लगभग 1,500 करोड़ रुपये जमा हो चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 अगस्त को यह योजना लांच की थी। शुरुआत होने के कुछ ही दिन में तीन करोड़ से ज्यादा लोगों के बैंक खाते खुल गए हैं। केंद्र सरकार अब जन धन योजना को बढ़ावा देने के लिए बैंकों के लिए प्रोत्साहन स्कीम ला रही है।
प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में पीएमजेडीवाई में अब तक हुई प्रगति का जायजा लिया गया। वित्त मंत्रालय के मुताबिक जन धन योजना के तहत आठ सितंबर तक 3.02 करोड़ खाते खुल चुके हैं। इनमें से 1.89 करोड़ ग्रामीण और 1.13 करोड़ शहरी क्षेत्रों में हैं। बैंकों ने योजना के तहत अब 1,496.51 करोड़ रुपये जमा किए हैं। यह रकम प्रत्येक खाते के हिसाब से 495 रुपये बैठती है। इसके साथ ही 33.6 लाख लोगों के रुपये डेबिट कार्ड भी जारी हो चुके हैं। चार सप्ताह में सभी खाताधारकों को कार्ड मिलने की उम्मीद है।
प्रधानमंत्री ने योजना आरंभ करने के दौरान 30,000 रुपये की जीवन बीमा सुरक्षा की घोषणा की थी। उसे अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसके अलावा बैंकरों और जिला अधिकारियों के लिए प्रोत्साहन स्कीम भी तैयार की जा रही है। मंत्रालय के अनुसार उन परिवारों का सर्वेक्षण भी शुरू किया गया है जिनके पास कोई बैंक खाता नहीं है। यह काम 15 अक्टूबर तक पूरा हो जाने की संभावना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।