Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री जन-धन योजना पर लगा 'बाहरी' का ब्रेक

    By Edited By:
    Updated: Fri, 05 Sep 2014 11:48 PM (IST)

    बलरामपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री जन-धन योजना पहले पखवाड़े में ही औंधेमुंह गिरती दिखाई पड़ रही है। योजना को जन-जन तक पहुंचाने के लिए जहां सरकार द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, वहीं बैंक कर्मियों की लापरवाही भरी कार्यप्रणाली से लोग दर-दर भटक रहे हैं। हालात यह हैं कि कहीं फार्म न होने की बात कहकर लोगों को लौटाया जा रहा है तो कहीं सभासदों के पास खाता खोलवाने के लिए भेजकर बिचौलियावाद को बढ़ावा दिया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के सभी परिवारों में कम से कम एक खाता मुहैया कराए जाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री जन-धन योजना शुरू की गई। इसके लिए देश के सभी बैंकों को कैंप लगाकर लोगों के खाते खोलने के निर्देश दिए गए। लेकिन जिले के बैंक अधिकारियों की माने तो बलरामपुर जिले के प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा प्रधानमंत्री जन-धन योजना के खाते खोलने के लिए एक नया नियम लागू कर दिया गया। जिसमें नगर में संचालित सभी बैंकों को नगर के अलग-अलग वार्ड दे दिए गए और उन्हें अपने-अपने वार्ड के निवासियों का ही खाता प्रधानमंत्री जन-धन योजना के अतंर्गत खोलने को कहा गया है। उदाहरण स्वरूप पंजाब नेशनल बैंक में वार्ड नं 12 और 18, आईसीआईसीआई में 22, एक्सिस बैंक में वार्ड नं 23 के निवासियों का ही खाता खोला जाएगा। प्रशासन द्वारा लोगों को योजना का लाभ दिए जाने के लिए लगाया गया यह नियम नगर वासियों के लिए परेशानी का सबब बन गया है।

    -निराश होकर लौट रहे लोग

    नगर के टेढ़ीबजार मुहल्ले के निवासी हिमांशु मिश्र पूर्वाह्न 11 बजे पंजाब नेशनल बैंक पहुंचे। पहले तो वह फार्म लेने के लिए काउंटर पर पहुंचे तो बैंक कर्मी ने वार्ड का नाम पूछा। हिमांशु के द्वारा वार्ड का नाम बताए जाने पर उसने बताया कि हमारे बैंक में नगर के दो वार्डो (12 व 18) के निवासियों का ही प्रधानमंत्री जन-धन योजना का खाता खोला जा रहा है। यहां फार्म नहीं है। खाता खुलवाने का फार्म संबधित वार्ड के सभासद को दे दिया गया है। वार्ड निवासी सभासद से फार्म लेकर उन्हीं के पास जमा कर सकते हैं। कमोबेश इसी तरह की घटनाएं सत्य प्रकाश शुक्ला, प्रेम प्रकाश व अजय मिश्र के साथ भी हुई। यह लोग प्रधानमंत्री जन-धन योजना का खाता खुलवाने के लिए बैंक तो पहुंचे लेकिन संबधित बैक में उनके वार्ड के लोगों का खाता न खोले जाने की बात कह कर उन्हें वापस कर दिया गया। इतना ही नहीं नगर के स्टेट बैंक में अपना खाता खुलवाने पहुंचे आलोक त्रिपाठी व बैंक ऑफ इंडिया में खाता खुलवाने गए राजेश यादव को बैंक कर्मियों ने प्रधानमंत्री जन-धन योजना का खाता खोले जाने का फार्म न होने की बात कह कर वापस भी लौटा दिया।

    प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत सभी बैंकों को अनिवार्य रूप से खाता खोलने का निर्देश दिया गया है। समय-समय पर क्षेत्र में बैंकों द्वारा शिविर भी लगाए जाएंगे। कहीं गड़बड़ी की शिकायत मिली तो कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को लिखा जाएगा।

    -अभिनंदन कुमार

    अग्रणी बैंक प्रबंधक

    comedy show banner
    comedy show banner