क्या होती है AGM? कैसे इस पर नजर रख एक निवेशक जान सकता है कंपनी का भविष्य
Annual Genral Meeting देश में हर निवेशक की नजर कंपनी के सालाना बैठक पर रहती है। आज रिलायंस इंडस्ट्रीज की सालाना बैठक चल रही है। ऐसे में कई लोगों का सवाल आता है कि आखिर कंपनी का सालाना बैठक निवेशकों के लिए इतना जरूरी क्यों हैं? इस मीटिंग पर निवेशकों के साथ बाजार का भी फोकस क्यों रहता है। (जागरण फाइल फोटो)

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। AGM 2023: आज सबकी नजर रिलायंस इंडस्ट्रीज के सालाना बैठक पर फोकस रहेगा। निवेशको को कंपनी के फैसलों सो काफी उम्मीद है। आज कंपनी के बैठक का असर बाजार के कारोबार पर भी देखने को मिलेगा। जब भी कोई कंपनी का सालाना बैठक होता है तो उसका असर कंपनी के शेयर पर देखने को मिलता है।
आपको बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) का सालाना बैठक शेयर बाजार के लिए बहुत बड़ा इंवेट्स में से एक है। कोई भी कंपनी का एजीएम निवेशकों के लिए बहुत अहम माना जाता है। ऐसे में सवाल आता है कि आखिर कंपनी का सालाना मीटिंग इतनी जरूरी क्यों होती है?
क्या होती है एनुअल जनरल मीटिंग
कोई भी कंपनी अपने शेयरधारकों से बातचीत के लिए एजीएम मीटिंग (Annual General Meeting) रखती है। ऐसे में कंपनी शेयरहोल्डर्स से संवाद के लिए बैठक आयोजित करती है। इसके लिए कंपनी तीन तरह की बैठक यानी AGM, EGM और क्लास मीटिंग करती है। इनमें से सबसे ज्यादा जरूरी एजीएम माना जाता है।
इस मीटिंग को हर साल में एक बार आयोजित किया जाता है। एजीएम को लेकर नियम भी है। नियमों के अनुसार कोई भी पब्लिक या प्राइवेट कंपनी को हर साल अपने शेयरहोल्डर्स से बात करने के लिए एक बार सालाना बैठक करनी चाहिए। इस मीटिंग में कंपनी अपनी आने वाले प्रोजेक्ट के बारे में बताती है। इसी के साथ कंपनी अपने प्रगति की जानकारी भी इस मीटिंग में देती है।
कंपनी सालाना बैठक के लिए पहले से ही डेट को अनाउंस कर देती है। कंपनी शेयरधारक को प्रगति के साथ ही चुनौतियों के बारे में भी जानकारी देती है। कई कंपनी इस बैठक के जरिये अपनी रणनीति के बारे में भी बताती है। इसी वजह से कंपनी के सालाना बैठक पर सभी निवेशकों की नजर रहती है।
कब होती है Extraordinary General Meeting
आपको बता दें कि कई कंपनी ईजीएम ( Extraordinary General Meeting) भी करती है।
यह भी एक तरह की शेयरहोल्डर्स के साथ होने वाली बैठक है। ये मीटिंग तब बुलाई जाती है जब किसा कंपनी को कोई फैसला या फिर किसी मुद्दे पर तुरंत एक्शन लेना है।
कंपनी इस बैठक की जानकारी भी पहले दे देती है। कंपनी क्लास मीटिंग भी करती है। इस मीटिंग के भी अपने नियम व कानून होते हैं। यह बैठक भी शेयरधारकों के साथ होती है। इसके अलावा कंपनी बोर्ड बैठक, ऑडिट कमेटी बैठक, नॉमिनेशन कमेटी बैठक जैसे कई बैठक आयोजित करती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।