UP Richest Cities: ये हैं यूपी के पांच सबसे अमीर शहर, पहले नंबर पर नोएडा; बाकी चार कौन?
Richest Cities in UP यूपी जनसंख्या के मामले में देश का सबसे बड़ा राज्य है। वहीं ये क्षेत्रफल के मामले में भी काफी बड़ा है। इस राज्य में 75 जिले हैं। हम सभी जानते हैं कि इन 75 जिलों में सबसे अमीर नोएडा है लेकिन नोएडा के अलावा इस लिस्ट में कौन-कौन से जिले शामिल हैं आइए इसके बारे में बात करें।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के अंतर्गत 75 जिले आते हैं। इन 75 जिलों में देश की सबसे ज्यादा आबादी रहती है। यूपी अपने अलग अंदाज और संस्कृति जाना जाता है। हम सभी जानते हैं कि प्रति व्यक्ति आय के हिसाब से नोएडा, जिसे हम गौतम बुद्ध नगर के नाम से भी जानते हैं वे सबसे अमीर है। लेकिन इसके अलावा यूपी के सबसे अमीर जिलों की लिस्ट में और कौन-कौन शामिल हैं, आइए इसके बारे में बात करें।
Richest District in UP: यूपी के सबसे अमीर जिले
हमने नीचे अमीर जिलों के नाम प्रति व्यक्ति आय (Per Capita Income) के हिसाब से लिखे हैं।
नोएडा के अलावा यूपी के सबसे अमीर जिलों में दूसरा स्थान लखनऊ को दिया गया है। इस जिले में प्रति व्यक्ति आय 2,16,734 रुपये हैं। लखनऊ अपने नवाबी अंदाज के लिए जाना जाता है।
यूपी के सबसे अमीर जिलों में तीसरा स्थान गाजियाबाद को दिया गया है। गाजियाबाद में प्रति व्यक्ति आय 2,11,505 रुपये है। गाजियाबाद को इंजीनियरिंग और व्यापार के लिए मशहूर है।
इस लिस्ट में चौथा स्थान हमीरपुर को दिया गया है। इस जिले की प्रति व्यक्ति आय 146,794 रुपये है।
इसमें पांचवा स्थान सोनभद्र को दिया गया है। यहां प्रति व्यक्ति आय 144,578 रुपये है।
क्या होता है Per Capita Income?
प्रति व्यक्ति आय का अर्थ हुआ कि एक शहर, जिले या देश में रहने वाला प्रति व्यक्ति कितना कमाता है। ये जरूरी नहीं है कि जिस देश का जीडीपी सबसे आगे हो, उस देश में रहने वाले लोगों का भी विकास हो रहा हो।
देश में रहने वाले लोग कितने विकसित या अमीर है, ये प्रति व्यक्ति आय से पता लगाया जा सकता है। इसलिए आपने देखा होगा कि हमेशा से देशभर में प्रति व्यक्ति आय और जीडीपी को लेकर डिबेट चलती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।