'मैं आपको डबल तोहफा दूंगा', रोजगार योजना से लेकर सुदर्शन चक्र मिशन तक PM मोदी ने लाल किले से ये 5 बड़े ऐलान किए
Independence Day 2025 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लगभग दो घंटे लंबा भाषण दिया। स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से उनका लगातार 12वां संबोधन था। 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में कई विषयों पर बात की। उन्होंने इस दौरान कई बड़े ऐलान किए।

नई दिल्ली।Independence Day 2025: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कई बड़े ऐलान किए। उन्होंने कहा कि वह दिवाली पर जनता को डबल तोहफा देंगे। उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत ऑपरेशन सिंदूर से की।आजादी दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने विकसित भारत रोजगार योजना की शुरुआत की।
इस योजना के तहत युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके जरिए निजी क्षेत्र में पहली नौकरी पाने वाले बेटे बेटी को 15 हजार रुपए सरकार की तरफ से दिए जाएंगे। लेकिन इसके अलावा पीएम मोदी ने और क्या बड़ी घोषणाएं की हैं आइए जानते हैं।
लाल किले से पीएम मोदी के 5 बड़े ऐलान
- विकसित भारत रोजगार योजना लागू
- टास्क फोर्स बनाने का फैसला
- नेशनल डीप वाटर एक्सप्लोरेशन मिशन की शुरुआत
- सुदर्शन चक्र मिशन लॉन्च करने की घोषणा
- GST में रिफॉर्म करने की घोषणा
विकसित भारत रोजगार योजना 15 अगस्त 2025 से लागू
लाल किले की प्राचीर से बोलते हुए पीएम मोदी ने विकसित भारत रोजगार योजना लागू करने का ऐलान किया। आज यह घोषणा लागू हो गई है। इस योजना के जरिए अधिक से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।
यह भी पढ़ें- 79th Independence Day 2025: 'दीवाली पर देशवासियों को मिलेगा बड़ा तोहफा', पीएम मोदी ने लाल किला से कर दिया बड़ा एलान
इस योजना के जरिए करीब 3.5 करोड़ युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। इसके लिए सरकार प्राइवेट कंपनियों को सब्सिडी भी देगी और प्राइवेट सेक्टर में पहली नौकरी करने वाले युवाओं को 15000 रुपये की राशि भी दी जाएगी।
पीएम मोदी बोले बनाएंगे टास्क फोर्स
पीएम मोदी ने लाल किले से बोलते हुए कहा कि वह नेक्स्ट जनरेशन रिफॉर्म के लिए टास्क फोर्स बनाएंगे। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने ऐसी टॉस्क फोर्स बनाने का फैसला किया है जो जो गवर्नेंस, टैक्सेशन और सार्वजनिक सेवा वितरण में अगली पीढ़ी के सुधारों को लेकर काम करेगी।
GST में रिफॉर्म करने की घोषणा
पीएम मोदी ने कहा, "मैं दिवाली पर आपको डबल तोहफा दूंगा।" उन्होंने कहा कि उनकी सरकार जीएसटी दरों की समीक्षा करेगी। हम नई जनरेशन के लिए GST रिफॉर्म लेकर आ रहे हैं। जीएसटी दरों में भारी कमी आएगी।
सुदर्शन चक्र मिशन लॉन्च करने की घोषणा
पीएम मोदी ने लाल किले से कहा कि उनकी सरकार देश के डिफेंस को मजबूत करने के लिए सुदर्शन चक्र मिशन लॉन्च करेगी। उनके अनुसार यह मिशन एक न एक पावरफुल सिस्टम होगा। और दुश्मन के हर एक चाल को नाकाम करेगा। उन्होंने बताया कि सुदर्शन चक्र मिशन सिस्टम, रिसर्च-डेवलपमेंट देश में ही हो, देश के नागरिकों की तरफ से ही हों।
नेशनल डीप वाटर एक्सप्लोरेशन मिशन की शुरुआत
पीएम मोदी ने लाल किले से राष्ट्रीय डीप वाटर एक्सप्लोरेशन मिशन को शुरू करने की घोषणा की। इस मिशन का लक्ष्य और उद्देश्य भारत के विशाल अप्रयुक्त अपतटीय तेल और गैस भंडारों का दोहन करना है।
इसके जरिए तेल खोजने के लिए गहरे समुद्र ड्रिलिंग और खोज तकनीक का उपयोग किया जाएगा। इसके जरिए भारत की कच्चे तेल के आयात पर निर्भरता कम होगी और घरेलू उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा।
यह भी पढ़ें- क्रिटिकल मिनरल्स पर चीन की कमर तोड़ने को भारत तैयार! PM मोदी ने लाल किले से क्रिटिकल मिनरल्स पर कही बड़ी बात
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।