सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'चांदी बनाएगी अमीर'...रिच डैड पुअर डैड के लेखक ने बताया मंत्र; Gold और बिटकॉइन पर क्या बोले?

    Updated: Mon, 22 Dec 2025 09:25 AM (IST)

    रिच डैड पुअर डैड के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी (robert kiyosaki) ने निवेशकों को सलाह दी है कि वर्ल्ड इकोनॉमी क्रैश हो जाए तो भी अमीर कैसे बने रहें। उन्होंने ...और पढ़ें

    Hero Image

    कियोसाकी की चांदी में निवेश की सलाह

    नई दिल्ली। फाइनेंशियल प्लानिंग पर लिखी गई मशहूर किताब रिच डैड पुअर डैड (Rich Dad Poor Dad) के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी (Robert Kiyosaki) एक बार फिर चर्चा में हैं। उन्होंने निवेशकों को एक नई सलाह दी है। कियोसाकी अकसर लोगों को निवेश के जरिए पैसा कमाने के तरीके बताते हैं। इसी कड़ी में उन्होंने एक नया पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि वर्ल्ड इकोनॉमी क्रैश हो जाए तो भी कैसे अमीर बना जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किस चीज पर लगाया रॉबर्ट कियोसाकी ने दांव?

    कियोसाकी ने X पर एक नई पोस्ट में यूएस फेड के दरों में कटौती के फैसले को लेकर कहा कि फेड ने अपने फ्यूचर प्लान का खुलासा कर दिया है, जिससे महंगाई बढ़ेगी। इसलिए उन्होंने अब सोना, चांदी और बिटकॉइन (Bitcoin) और इथेरियम (Ethereum) खरीदने को कहा है।

    चांदी पर क्यों है ज्यादा भरोसा?

    कियोसाकी ने आगे कहा कि चांदी चांद पर पहुंच रही है और साल 2026 में ये 200 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच सकती है, जो कि 2024 में मात्र 20 डॉलर प्रति औंस के भाव पर थी। उन्होंने चांदी को बुरे समय के दौरान अमीर बनने का जरिया बताया है।
    उन्होंने लिखा है कि जब नकली इकोनॉमी क्रैश होगी, तो वे अमीर बनेंगे। उन्होंने लोगों से सवाल भी किया आप क्या कर रहे हैं? यानी उन्होंने लोगों से सवाल किया है कि आप चांदी खरीद रहे हैं या नहीं।

    Gold-Silver पर ज्यादा फोकस

    कियोसाकी का ज्यादातर फोकस सोने और चांदी पर रहता है। वे कई बार इन दोनों कीमती धातुओं में निवेश की सलाह दे चुके हैं। पर पिछले कुछ समय में उन्होंने चांदी पर ज्यादा फोकस किया है। वे चांदी पर दांव लगाने को कह रहे हैं।
    इस साल चांदी ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और इसका रेट 2 लाख रुपये प्रति किलो के आस-पास चल रहा है।

    ये भी पढ़ें - सोने की चमक हुई कम, मगर चांदी का दौड़ लगाना है जारी; पिछले हफ्ते कितने पहुंच रेट?

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें