Reliance Q1 Results: ओवरऑल रेवेन्यू हुआ कम लेकिन रिटेल, टेलीकॉम, मीडिया बिजनेस में रही तेजी, पढ़िए हाइलाइट्स
देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कल शुक्रवार को वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए। रिजल्ट के मुताबिक कंपनी का नेट प्रॉफिट और रेवेन्यू दोनों में गिरावट आई है। रिलायंस इंडस्ट्रीज की शुद्ध आय में 11फीसदी की गिरावट देखी गई जबकि रिलायंस जियो रिलायंस रिटेल और O2C (ऑयल टू केमिकल) जैसी कंपनियों के प्रॉफिट में तेजी देखने को मिली।

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क: देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने कल यानी शुक्रवार को वित्त वर्ष 24 के पहले तिमाही के नतीजे जारी किए थे। नतीजों के मुताबिक कंपनी के नेट प्रॉफिट और राजस्व दोनों में गिरावट देखने को मिली है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के नेट प्रॉफिट में 11 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है तो वहीं रिलायंस की अन्य कंपनियां जैसे रिलायंस जियो, रिलायंस रिटेल, O2C (ऑयल टू केमिकल) के नतीजे में ग्रोथ देखने को मिली है।
डिविडेंड का एलान
आपको बता दें कि रिलायंस के निदेशक मंडल ने 31 मार्च, 2023 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए 9 रुपये का लाभांश देने की सिफारिश की है। चलिए एक नजर डालते हैं रिलायंस इंडस्ट्रीज के पहले तिमाही के नतीजे की कुछ प्रमुख बातों पर।
क्या कहते हैं आंकड़े?
रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुताबिक कंपनी के राजस्व और प्रॉफिट में गिरावट का मुख्य कारण O2C बिजनेस का कमजोर प्रदर्शन रहा है। कंपनी का कंसोलिडेट ग्रौस रेवेन्यू साल दर साल 4.7 प्रतिशत घटकर 2,31,132 करोड़ रुपये हो गया है।
जेएफएसएल को छोड़कर रिलायंस इंडस्ट्री का PAT 18,258 करोड़ रुपये रहा है जो साल दर साल के हिसाब से 5.9 प्रतिशत कम है। इसके अलावा कंपनी का EBITDA साल दर साल के आधार पर 5.1 प्रतिशत बढ़ा है जिसका कारण उपभोक्ता और अपस्ट्रीम व्यवसायों में आई तेजी है।
O2C (ऑयल टू केमिकल) के नतीजे
सबसे पहले बात करते हैं रिलायंस के O2C बिजनेस की जिसकी वजह से रिलायंस इंडस्ट्रीज का प्रॉफिट कम हुआ है। कल नतीजे जारी करते हुए कंपनी ने एक बयान में कहा कि मंदी की आशंकाओं और उच्च ब्याज दरों के कारण डीस्टॉकिंग के साथ-साथ चीन के बाजारों में अपेक्षा से धीमी गति से मांग प्रभावित हुई।
इसके अलावा Q1 FY23 में ऐतिहासिक रूप से उच्च ईंधन दरारें, ऊर्जा बाजारों में अव्यवस्था के कारण साल-दर-साल आंकड़ो में कमी आई है।
ऑयल एंड गैस का क्या रहा हाल?
उच्च गैस मूल्य प्राप्ति और एमजे क्षेत्रों से तेल और कंडेनसेट उत्पादन शुरू होने के साथ केजीडी6 वॉल्यूम में वृद्धि के कारण ऑयल एंड गैस का राजस्व सालाना 27.8 प्रतिशत बढ़कर 4,632 करोड़ रुपये हो गया।
कैसा रहा रिलायंस जियो का रिजल्ट?
जियो का सकल राजस्व सालाना आधार पर 11.3 प्रतिशत बढ़कर 30,640 करोड़ रुपये हो गया, जबकि नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 12.5 प्रतिशत बढ़कर 5,098 करोड़ रुपये हो गया। जियो प्लेटफॉर्म के लिए EBITDA 13,116 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर 14.8 प्रतिशत अधिक है।
रिलायंस रिटेल में भी तेजी
रिलायंस रिटेल के नतीजों के मुताबिक रिटेल बिजनेस ने बेहतर प्रदर्शन किया क्योंकि किराना, उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स (उपकरणों को छोड़कर) और फैशन और लाइफस्टाइल में तेजी देखने को मिली है।
इसी वजह से रिलायंस रिटेल का राजस्व सालाना आधार पर 19.5 प्रतिशत बढ़कर 69,948 करोड़ रुपये और सालाना आधार पर नेट प्रॉफिट 18.8 प्रतिशत बढ़कर 2,448 करोड़ रुपये हो गया।
आईपीएल ने दिलाई मीडिया बिजनेस में तेजी
कंपनी ने कहा कि इस सेगमेंट के संचालन से राजस्व सालाना आधार पर 141.7 प्रतिशत बढ़कर 3,239 करोड़ रुपये हो गया। आपको बता दें कि रिलांयस के स्वामित्व वाली Viacom18 और ओटीटी Jio Cinema पर आईपीएल फ्री में दिखाया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।