Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरे देशों से पाकिस्तानी भारत भेज रहे हैं पैसा, RBI ने बैंकों से निगरानी करने को कहा, जताया इस साजिश का अंदेशा

    न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार भारतीय रिज़र्व बैंक ने देश के बैंकों से पाकिस्तान से अप्रत्यक्ष रूप से आने वाले धन की जांच बढ़ाने को कहा है। दरअसल इस धन का उपयोग हथियार खरीदने में इस्तेमाल होने का अंदेशा जताया है। भारतीय जांच अधिकारियों ने पाया कि कुछ पाकिस्तानी नागरिकों ने अन्य देशों के माध्यम से भारत में पैसा भेजा था।

    By Chandrashekhar Gupta Edited By: Chandrashekhar Gupta Updated: Tue, 26 Aug 2025 05:26 PM (IST)
    Hero Image
    आरबीआई ने बैंकों से पाकिस्तान से अप्रत्यक्ष रूप से आने वाले धन की जांच बढ़ाने को कहा है।

    नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor Success) की सफलता के बाद से पाकिस्तान बेचैन है, और अन्य मोर्चे पर भारत को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर सकता है। शायद यही वजह है कि भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI Letter to Banks) ने देश के बैंकों से पाकिस्तान से अप्रत्यक्ष रूप से आने वाले धन की जांच बढ़ाने को कहा है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, आरबीआई द्वारा बैंकों को भेजे गए लेटर में इस धन का उपयोग हथियार खरीदने में इस्तेमाल होने का अंदेशा जताया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, पाकिस्तान से भारत में धन का सीधा प्रवाह काफी हद तक प्रतिबंधित है और हर लेनदेन के लिए केंद्रीय बैंक की मंज़ूरी ज़रूरी है। लेकिन 6 अगस्त को जारी यह निर्देश, मई में दोनों देशों के बीच 4 दिनों तक चले भीषण सैन्य संघर्ष के बाद भारतीय एजेंसियों द्वारा की गई जांच के बाद आया है।

    लेटर में RBI ने क्या-क्या कहा

    इस लेटर में हथियारों के वित्तपोषण के नजरिये से पाकिस्तान को "उच्च जोखिम" वाला क्षेत्र बताया और इस बारे में भारतीय जांच का हवाला दिया, हालांकि उनके निष्कर्षों के बारे में विस्तार से नहीं बताया।

    इस मामले की प्रत्यक्ष जानकारी रखने वाले एक सरकारी सूत्र के अनुसार, भारतीय जांच अधिकारियों ने पाया कि कुछ पाकिस्तानी नागरिकों ने अन्य देशों के माध्यम से भारत में पैसा भेजा था।

    पाकिस्तान कर चुका है उल्लंघन

    एक सूत्र ने पहचान उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया कि भारत के बैंकिंग चैनलों का पाकिस्तान द्वारा हथियारों के वित्तपोषण के लिए इस्तेमाल किए जाने का "उच्च जोखिम" है। इस मामले को ध्यान में रखते हुए आरबीआई ने बैंकों के लिए मनी लॉन्ड्रिंग, हथियारों और आतंकवाद के वित्तपोषण को रोकने के लिए सामान्य दिशा-निर्देश बनाए हैं। हालांकि, इस बारे में भारतीय रिज़र्व बैंक ने रॉयटर्स के सवाल का कोई जवाब नहीं दिया।

    आरबीआई ने बैंक और नॉन बैंकिंग फर्म को लिखे लेटर में उन उदाहरणों का अलग से हवाला दिया गया है, जहां पाकिस्तान पर वैश्विक प्रतिबंधों और नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगा है।