Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RBI ने Gold Loan को लेकर जारी किए निर्देश, अब गोल्ड लोन के बदले इससे ज्यादा पैसे नहीं देगी NBFC

    Updated: Fri, 10 May 2024 10:35 AM (IST)

    देश में महंगाई को कंट्रोल करने के लिए सरकार के साथ भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा भी कदम उठाए जा रहे हैं। कैश फ्लो ज्यादा न हो इसके लिए आरबीआई ने गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFC) को निर्देश दिया है कि वह गोल्ड के बदले 20000 रुपये से ज्यादा का कैश न दें। इस हफ्ते के शुरुआत में आरबीआई ने गोल्ड लोन के वितरण और मंजूरी पर रोक लगा दी।

    Hero Image
    RBI ने Gold Loan को लेकर जारी किया निर्देश

    पीटीआई, नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFC) को निर्देश दिया है कि वह आयकर नियमों के तहत ही कार्य करें। आयकर कानून के अनुसार गोल्ड के बदले 20,000 रुपये तक का ही कैश दिया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरबीआई ने इस हफ्ते के शुरुआत स्मॉल फाइनेंस कंपनी को भी सलाह दी थी कि वह इनकम टैक्स एक्ट की धारा 269एसएस का पालन करें।

    धारा 269एसएस के अनुसार कोई भी व्यक्ति निर्दिष्ट तरीकों से पेमेंट कर सकता है। अगर कोई दूसरा व्यक्ति जमा या लोन की राशि नहीं ले सकता है।

    यह भी पढ़ें- Insurance के लिए खत्म हुई Age Limit की टेंशन, जानिए क्‍या है इसके मायने

    गोल्ड लोने के बदले इतना मिलेगा कैश

    आरबीआई ने निर्देश कहा कि अब कैश के रूप में केवल 20,000 रुपये ही दिये जाएंगे। दरअसल, केंद्रीय बैंक को आईआईएफएल फाइनेंस के निरीक्षण के दौरान कुछ प्रॉब्लम नजर आई जिसके बाद बैंक ने यह फैसला लिया।

    आरबीआई के फैसले पर टिप्पणी करते हुए, मणप्पुरम फाइनेंस के एमडी और सीईओ वीपी नंदकुमार ने कहा कि इसने कैश लोन देने के लिए 20,000 रुपये की सीमा दोहराई है।

    इंडेल मनी के सीईओ उमेश मोहनन ने कहा कि बैंक हस्तांतरण में निर्बाध बदलाव सुनिश्चित करने के लिए आरबीआई के हालिया निर्देश का उद्देश्य एनबीएफसी क्षेत्र में अनुपालन बढ़ाना है।

    हालांकि यह पारदर्शिता और बेहतर अनुपालन ला सकता है, और डिजिटल इंडिया की शुरुआत की दिशा में सही दिशा में एक कदम है, लेकिन इससे अनुकूलन क्षमता के लिए ग्रामीण भारत की गति धीमी हो सकती है, जहां कई व्यक्ति औपचारिक मुख्यधारा का हिस्सा नहीं हैं।

    यह भी पढ़ें- Akshaya Tritiya 2024: आज घर बैठे खरीदें सोना-चांदी, ये कंपनियां दे रही हैं शानदार ऑफर