Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज इन राज्यों के बैंक में नहीं होगा कोई काम, यहां चेक करें RBI Bank Holiday List

    Bank Holiday May 2024 आज कई राज्यों के बैंक बंद है। दरअसल बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर बैंक हॉलिडे है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) हर महीने के लिए बैंक हॉलिडे लिस्ट (Bank Holiday List) जारी करता है। अगर आप भी बैंक जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको पहले बैंक हॉलिडे लिस्ट चेक करना चाहिए। आइए जानते हैं कि आज किस राज्य के बैंक बंद रहेंगे।

    By Priyanka Kumari Edited By: Priyanka Kumari Updated: Thu, 23 May 2024 08:51 AM (IST)
    Hero Image
    आज इन राज्यों के बैंक में नहीं होगा कोई काम

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। RBI Bank Holiday List: 23 मई 2024 (गुरुवार) को देश के ज्यादातर राज्य के बैंक बंद हैं। देशभर में बुद्ध पूर्णिमा (Buddha Purnima) का त्योहार मनाया जा रहा है। इस मौके पर आज बैंक बंद हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आप भी आज किसी काम से बैंक जाने का सोच रहे हैं तो आपको बैंक हॉलिडे लिस्ट जरूर चेक करना चाहिए। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) हर महीने के लिए बैंक हॉलिडे लिस्ट (Bank Holiday List) जारी करती है।

    समय बचाने के लिए हमें बैंक हॉलिडे लिस्ट जरूर चेक करनी चाहिए। आप आरबीआई के वेबसाइट पर जाकर भी आसानी से बैंक हॉलिडे लिस्ट चेक कर सकते हैं। आरबीआई द्वारा जारी बैंक हॉलिडे लिस्ट के अनुसार आज देश के 18 राज्यों के बैंक बंद रहेंगे।

    इन शहरों के बैंक में नहीं होगा कोई काम

    आरबीआई द्वारा जारी बैंक हॉलिडे लिस्ट के अनुसार आज अगरतला, आइजोल, बेलापुर, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, ईटानगर, जम्मू, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला, श्रीनगर राज्यों के सभी बैंक बंद रहेंगे। आपको बता दें कि इन शहरों के प्राइवेट और सरकारी दोनों बैंक बंद हैं।

    इन राज्य के बैंक खुले रहेंगे

    आज जहां एक तरफ कई राज्य के बैंक बंद हैं तो वहीं कुछ राज्य में बैंक खुले हैं। आज अहमदाबाद, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, गंगटोक, गुवाहाटी, हैदराबाद, इंफाल, जयपुर, कोच्चि,कोहिमा,पणजी,रायपुर, शिलांग,तिरुवनंतपुरम के बैंक खुले रहेंगे।

    यह भी पढ़ें- Credit Card ऐसे बना सकता है मालामाल... इन तरीकों को अपनाकर उठाएं भारी कैशबैक का लाभ!

    बैंक हॉलिडे के दिन इन सर्विस का उठा सकते हैं लाभ

    बैंक हॉलिडे वाले दिन कस्टमर कई बैंकिंग सर्विस का लाभ उठा सकते हैं। ग्राहक आसानी से एटीएम (ATM) के जरिये कैश विड्रॉ कर सकते हैं। इसके अलावा ऑनलाइन बैंकिंग और नेट बैंकिंग के जरिये भी बैंकिंग सर्विस का लाभ उठा सकते हैं। वहीं डेबिट कार्ड (Debit Card) और क्रेडिट कार्ड (Credit Card) के जरिये भी कहीं भी पेमेंट कर सकते हैं।

    अब कब खुलेगा बैंक

    देश के सभी बैंक कल खुले रहेंगे। हालांकि 25 मई और 26 मई को देश के सभी बैंक बंद होंगे। 25 मई को चौथे शनिवार और 26 मई को रविवार की वजह से बैंक बंद रहेगा। 

    यह भी पढ़ें- ITR Filing 2024: भारत में Cryptocurrency से हुई कमाई पर कैसे लगता है टैक्‍स, क्या है आयकर विभाग के नियम