Move to Jagran APP

Bank Holiday May 2024: इस हफ्ते सिर्फ 3 दिन खुलेंगे बैंक, चेक करें RBI द्वारा जारी हॉलिडे लिस्ट

Bank Holidays in May 2024 शनिवार-रविवार के अलावा राष्ट्रीय या क्षेत्रीय त्योहार के मौके पर भी बैंक में छुट्टी रहती है। देश के सभी शहरों की बैंक हॉलिडे लिस्ट अलग होती है। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा हर महीने की बैंक हॉलिडे लिस्ट जारी होती है। अगर आप भी इस हफ्ते बैंक जाने का सोच रहे हैं तो बता दें कि इस हफ्ते केवल 3 दिन ही बैंक खुलेंगे।

By Priyanka Kumari Edited By: Priyanka Kumari Published: Mon, 20 May 2024 08:37 AM (IST)Updated: Mon, 20 May 2024 08:54 AM (IST)
Bank Holiday: इस हफ्ते सिर्फ 3 दिन खुलेंगे बैंक

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा बैंक हॉलिडे लिस्ट जारी होती है। दूसरा-चौथा शनिवार और रविवार के अलावा क्षेत्रीय और राष्ट्रीय पर्व के मौके पर बैंक में छुट्टी रहती है। आरबीआई द्वारा जारी लेटेस्ट बैंक हॉलिडे लिस्ट (RBI Bank Holiday List) के अनुसार इस हफ्ते केवल 3 दिन ही बैंक खुले रहेंगे।

अगर आप भी इस हफ्ते किसी काम से बैंक जाने का सोच रहे हैं तो आपको एक बार अपने शहर की बैंक हॉलिडे लिस्ट जरूर चेक करनी चाहिए। 20 मई 2024 (सोमवार) को लोकसभा चुनाव 2024 (Loksabha Election 2024) के पांचवें चरण की वोटिंग शुरू हो गई है। इलेक्शन वोटिंग की वजह से आज कई शहरों के बैंक बंद हैं।

20 मई 2024 को इन शहरों में बंद हैं बैंक

आज पांचवें चरण (Lok Sabha Elections Phase 5) के लिए वोटिंग है। मतदान की वजह से आज बिहार के सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण, हाजीपुर के साथ झारखंड के चतरा, कोडरमा, हजारीबाग के बैंक बंद रहेंगे।

इसी तरह महाराष्ट्र में धुले, डिंडोरी, नासिक, पालघर, भिवंडी, कल्याण, ठाणे, मुंबई उत्तर, मुंबई उत्तर-पश्चिम, मुंबई उत्तर-पूर्व, मुंबई उत्तर-मध्य, मुंबई दक्षिण-मध्य, मुंबई दक्षिण के बैंक भी नहीं खुलेंगे।

ओडिशा के बरगढ़, सुंदरगढ़, बोलांगीर, कंधमाल, अस्का और उत्तर प्रदेश के मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झाँसी, हमीरपुर, बांदा, फ़तेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज, गोंडा के बैंक भी बंद हैं।

पश्चिम बंगाल के बनगांव, बैरकपुर, हावड़ा, उलुबेरिया, श्रीरामपुर, हुगली, आरामबाग और जम्मू-कश्मीर के बारामूला के साथ लद्दाख के भी बैंक बंद हैं।

यह भी पढ़ें- Gratuity Rule: सरकारी और प्राइवेट नौकरी के लिए क्या अलग हैं ग्रेच्युटी के नियम? यहां जानें इस सवाल का जवाब

इस हफ्ते कब-कब बंद रहेंगे बैंक

  • 23 मई 2024 को बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर भी बैंक बंद रहेंगे।
  • 25 मई 2024 को चौथा शनिवार है। इस दिन भी बैंक हॉलिडे है।
  • 26 मई 2024 को रविवार के दिन बैंक बंद रहेंगे

बैंक हॉलिडे वाले दिन ग्राहकों को मिलती है ये सुविधा

बैंक हॉलिडे दिन ग्राहक आसानी से एटीएम (ATM) के जरिये ट्रांजेक्शन कर सकते हैं। इसके अलावा कस्टमर आसानी से डेबिट कार्ड (Debit Card) और क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का इस्तेमाल कर सकते हैं। ग्राहक नेट बैंकिंग और ऑनलाइन बैंकिंग का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें- आप भी पा सकते हैं सेविंग अकाउंट पर FD जैसा इंटरेस्ट, बैंक जाकर बस इस सर्विस को शुरू करवाएं

 


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.