Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ITR Filing 2024: भारत में Cryptocurrency से हुई कमाई पर कैसे लगता है टैक्‍स, क्या है आयकर विभाग के नियम

    Updated: Thu, 23 May 2024 08:00 AM (IST)

    ITR Filing 2024 Cryptocurrency जिसे ‘मल्टीबैगर रिटर्न’वाला एसेट माना जाता है। वर्तमान में यह भारत में मान्य नहीं है लेकिन निवेशकों को इसकी जानकारी आयकर विभाग को देनी होती है। क्रिप्टोकरेंसी द्वारा होने वाली इनकम आयकर कानून की धारा-115BBH में आती है। अगर आप भी क्रिप्टो में निवेश करते हैं तो चलिए जानते हैं कि इसपर टैक्स कैसे कैलकुलेट होता है।

    Hero Image
    ITR Filing 2024: भारत में Cryptocurrency से हुई कमाई पर कैसे लगता है टैक्‍स

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। इनकम टैक्स रिटर्न (ITR Filing 2024) फाइल करने की तारीख अब नजदीक ही है। ऐसे में जहां कई करदाताओं ने रिटर्न फाइल कर दिया है तो वहीं कई करदाता अभी आईटीआर फाइल करेंगे।

    देश में कई निवेशक क्रिप्टकरेंसी (Cryptocurrency) में निवेश करते हैं। वैसे तो भारत में यह अभी तक वैध नहीं है, लेकिन क्रिप्टो निवेशक को इसकी जानकारी आयकर विभाग को देनी होती है। अगर क्रिप्टोकरेंसी के रिटर्न की बात करें तो इसमें निवेशकों को बेहतर रिटर्न मिल रहा है। यह एक तरह से ‘मल्टीबैगर रिटर्न’वाला एसेट बन गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिस तरह डीमैट अकाउंट (Demat Account) के जरिये शेयर का खरीद बिक्री होती है। ठीक, इसी प्रकार क्रिप्टोकरेंसी को भी खरीद या बेच सकते हैं। भारत में आप क्रिप्टो से किसी भी तरह की पेमेंट  करने की अनुमति नहीं है।

    चलिए, जानते हैं कि क्रिप्टोकरेंसी को लेकर आयकर विभाग द्वारा क्या नियम बनाए गए हैं।

    कैसे लगता है टैक्स

    भारत सरकार ने भले ही क्रिप्टोकरेंसी को मान्यता नहीं दी है पर इसे डिजिटल एसेट क्लास के तौर पर मान्यता मिल गई है। आपको बता दें कि भारत में क्रिप्टोकरेंसी कैपिटल गेन टैक्सेशन की कैटेगरी में आता है।

    यह भी पढ़ें- क्‍या होता है Maternity Insurance, कैसे करें सही प्‍लान का चुनाव? यहां जानें जवाब

    कैसे कैलकुलेट होता है टैक्स

    आयकर कानून (Income Tax Law) की धारा-115BBH के अनुसार क्रिप्टोकरेंसी डिजिटल एसेट क्लास में आता है। इसपर निवेशक को 30 फीसदी की दर से टैक्स देना होता है। अगर कोई निवेशक क्रिप्टो में 50,000 रुपये से ज्यादा का निवेश करता है तो उसे 1 फीसदी के हिसाब से टीडीएस (TDS) भी देना होता है।

    इसके अलावा टैक्सपेयर को क्रिप्टोकरेंसी की ट्रेडिंग, सेलिंग, प्रॉफिट बुकिंग और स्वैपिंग आदि पर भी टैक्स का भुगतान करना होता है।

    उदाहरण के तौर पर अगर आप 100000 रुपये का क्रिप्टो खरीदते हैं और 150000 रुपये में बेचते हैं तो 50000 के लाभ पर 30 फीसदी का टैक्स देना होता है। वहीं अगर आपको क्रिप्टो ट्रेडिंग में नुकसान होता है तो उसकी भरपाई के लिए आप डिडक्शन क्लेम नहीं कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- Credit Card New Rules: जून में बदल जाएंगे इस क्रेडिट कार्ड के नियम, यूजर्स को होगा फायदा या फिर...